नगर परिषद चुनाव को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था, तीसरे दिन मात्र 2 अभ्यर्थि ने किया नामांकन

तेघड़ा (बेगूसराय) सरकार के द्वारा अधिसूचना जारी होने के साथ ही नगर परिषद क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। प्रथम चरण के नामांकन को लेकर 10 सितंबर शनिवार से जारी नामांकन प्रक्रिया के प्रथम दिन नगर परिषद तेघड़ा एवं नगर परिषद बरौनी दोनों क्षेत्र से एक भी नामजदगी का पर्चा दाखिल नहीं हुआ था और ना ही एक भी एनआर कटाई गए थे। दूसरे दिन सोमवार को भी नामांकन शुन्य रहा।

तीसरे दिन मंगलवार को दोनों नगर परिषद क्षेत्रों के लिए नामांकन अधिकारी अपने कर्मियों के साथ अपने कक्ष एवं काउंटरों पर अभ्यार्थियों के लिए नामांकन का इंतजार करते रहे। अपराहन के 3:00 बजे के बाद 2 अभ्यर्थियों ने नामांकन के लिए बनाए गए हेल्पडेस्क पर अपने कागजातों का वेरिफिकेशन करवाते हुए। नामांकन काउंटर तक पहुंचा। जहां बरौनी नगर परिषद क्षेत्र के लिए बनाए गए उप मुख्य पार्षद के काउंटर पर फुलवरिया एक के पूर्व पंचायत समिति सदस्य मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन महतो ने अपना नाम निर्देशन का पर्चा निर्वाचि पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार एवं डीसीएलआर अविनाश कुणाल के समक्ष दाखिल किया ।

वही साथ में पूर्व जिला परिषद सदस्य उमेश सिंह, सरस्वतीचंद्र ठाकुर, पप्पू कुमार आदि मौजूद थे, बरौनी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 से विक्रम नारायण ने वार्ड पार्षद के अभ्यर्थी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। वही तेघरा क्षेत्र से एक भी अभ्यार्थियों का नामांकन नहीं हुआ। तीसरे दिन अनुमंडल नजारत में तेघरा नगर परिषद के मुख्य पार्षद के लिए सुशीला देवी, शालिनी देवी, रेहाना खातून, जले श्रीदेवी एवं अजुली देवी कुल पांच अभ्यार्थियों ने एनआर कटवाया।

वही तेघरा के उप मुख्य पार्षद के लिए रागिनी देवी एवं नसीमा खातून का नाजीर सीद काटा साथी तिगरा नगर परिषद के लिए 38 वार्ड पार्षद पद के अभ्यर्थियों ने नाजीर रसीद कटवाया। बरौनी नगर परिषद क्षेत्र से मुख्य पार्षद पद के 7 अभ्यार्थियों में संजीव कुमार, नीतीश कुमार, राजकुमार सिंह, मोहम्मद रियाज अख्तर, संजय कुमार एवं सुधा भारती ने एनआर कटवाया। वही कुल 46 वार्ड पार्षद पद के अभ्यर्थियों ने भी एनआर कटवाया।