तेघड़ा एवं बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से दो पूर्व विधायक समेत कुल सात उम्मीदवारों ने कराया नामांकन

तेघड़ा/बेगूसराय ( अनंत कुमार ) : गुरुवार को तेघड़ा अनुमण्डल अन्तर्गत बछवाड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या-142 एवं तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र संख्या-143  से कुल 07 उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। जिसमें बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र संख्या-142 से कुल 05 उमीदवार क्रमशःनिर्दलीय उम्मीदवार दुलार चंद्र सहनी,महागठबंधन उम्मदीवार भाकपा नेता अवधेश राय,एन डी ए उम्मीदवार भाजपा नेता सुरेन्द्र मेहता,जनसक्ति पार्टी के उम्मीदवार मुकेश कुमार झा एवं सत्यम प्रकाश शामिल है।

जबकि तेघड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या-143 से कुल दो उम्मीदवार क्रमशः पुलरल्स पार्टी के उम्मीदवार रूपम कुमारी एवं जनअधिकार पार्टी से श्रीराम राय ने नामांकन किया है। 142 बछवारा विधानसभा महागठबंधन उम्मीदवार अवधेश राय के साथ पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह,अनिल कुमार अंजान, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि शेखर, राजद नेता रुपेश यादव,राजद जिला उपाध्यक्ष नसीम अख्तर, जिला महासचिव मकबूल आलम,कामदेव यादव,जनार्दन यादव नामांकन के दौरान साथ में पहुंचकर कार्यकर्ताओं की हौसला बना रहे थे।

वही एनडीए उम्मीदवार सुरेंद्र मेहता के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष राज किशोर सिंह,भाजपा नेता अमरेन्द्र कुमार अमर,बंदना सिंह,विधान पार्षद रजनीश कुमार मौजूद थे। नामांकन कराने पहुंचे विभिन्न राजनीतिक दल के उम्मीदवारों व निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थकों की काफी भीड़ रहने के कारण अनुमण्डल कार्यालय तेघड़ा के सामने अफरा-तफरी सी मची रही।भीड़ में जमा लोग आचार संहिता के नियम-कानून एवं सोशल डिस्टेंसिंग नियम की धज्जियां उड़ाते देखे गए।