IRCTC : वैशाली ट्रेन में “रेडी टू ईट” सुविधा की हुई शुरुआत,अब यात्रियों को खाने-पिने

डेस्क : आईआरसीटीसी की तरफ से भारतीय रेल में खाने पीने की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए नया फैसला लिया है।आपको बता दें कि खाने पीने की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सहरसा नई दिल्ली सहरसा के बीच चलने वाली वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन मेल रेडी टू ईट की शुरुआत की जा चुकी है।अगर यह शुरुआत सफल रहती है तो धीरे-धीरे बाकी स्पेशल ट्रेनों में भी इसकी व्यवस्था चालू कर दी जाएगी।

क्या होगा खाने में।

वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन में खाने के लिए नूडल्स बिरयानी कढ़ी जैसी लजीज व्यंजन मिलेंगे। इस सुविधा का मकसद है की ट्रेन के सफर के दौरान जितने भी रेलयात्री होंगे वह चलती ट्रेन में अपना भोजन खा सकेंगे साथ ही साथ उनको गरम पानी की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी इसके तहत वह पानी की सेवा से वंचित नहीं रहेंगे। काफी समय से यह व्यवस्था रोक दी गई थी क्योंकि कोरोना संक्रमण का डर था पर धीरे-धीरे अब यह व्यवस्था दोबारा लाई जाएगी।यह खाना आईआरसीटीसी द्वारा पैंट्री कार के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाएगा और साथ ही गर्म पानी भी दिया जाएगा इस योजना से यात्रियों को संक्रमित रहित भोजन देने की कोशिश की जाएगी।