1 जनवरी 2024 से नहीं कर पाएंगे Online Payment, जल्दी से निपटा लीजिए ये काम…

UPI ID Block 1 January : नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया की ओर से इन एक्टिव यूपीआई आईडी को ब्लॉक करने को लेकर फरमान जारी कर दिया गया. मतलब अगर आप 1 साल से अधिक समय से पहले ही यूपीआई आईडी का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो आपकी यूपीआई आईडी 31 दिसंबर के बाद ब्लॉक कर दी जाएगी. इसका मतलब है कि आप 1 जनवरी 2024 से किसी भी तरह का कोई लेनदेन ऑनलाइन माध्यम से नहीं कर सकते हैं.

क्या पड़ेगा असर ?

बता दें कि, तमाम तरह की ऑनलाइन पेमेंट (Payment) गूगल पे, फोनपे और पेटीएम पर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए यूपीआईडी आगे का इस्तेमाल किया जाता है. जिसमें मोबाइल नंबर लिंक होता है और उससे लोग अपने सुविधा अनुसार ऑनलाइन माध्यम से ट्रांजैक्शन करते हैं.

ऐसे बचाएं आईडी

वहीं अगर आप अपनी आईडी बचाना चाहते हैं और आपकी यूपीआई आईडी काफी पुरानी हो चुकी है. इन एक्टिव हो चुकी है तो आप उसे अभी भी बचा सकते हैं. क्योंकि आपके पास अभी 31 दिसंबर तक का समय है. इसके लिए आप अपनी यूपीआई आईडी को एक्टिव करें और उसे लगातार लेनदेन के लिए इस्तेमाल करें.