भारत में iPhone बनने के बावजूद भी क्यों बिकता है इतना महंगा? यहाँ समझे पूरा खेल…..

आईफोन 15 (iPhone 15) के लॉन्च होने का इंतजार लोग लंबे समय से कर रहे थे और हाल ही में कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर खुलासा किया. तो अब लोग इसे खरीदने का इंतजार करने लगे हैं. क्योंकि इसकी कीमत काफी अधिक है. देश की मासूम जनता इस उम्मीद से खुद नहीं है कि, आईफोन 15 को कैसे खरीदा जाए. क्योंकि इसे भारत में बनाया जा रहा है तो उसकी कीमत दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले काफी अधिक क्यों है? आखिर कैसे दुबई में आईफोन को सस्ता बेचा जा रहा है यह इस बारे में समझते हैं.

इतना महंगा क्यों ?

सबसे पहले हम बात करते हैं. आखिर भारत में आईफोन (iPhone) इतना महंगा क्यों है? तो बता दे कि, भारत सरकार की ओर से आईफोन 15 के इंपोर्ट पर 22 % इंपोर्ट ड्यूटी और 2% से भी सोशल वेलफेयर चार्ज लिया जाता है. इसके बाद इस पर 18% जीएसटी लागू किया जाता है. ऐसे में टैक्स की वजह से आईफोन की कीमत 40 % भी अधिक हो जाती है.

अगर आईफोन को भारत में बनाया जाता है तो आईफोन के पार्ट्स पर 20 फ़ीसदी इंपोर्ट ड्यूटी ली जाती है. जानकारी के लिए बता दें कि, आईफोन में अलग-अलग कंपनियों के पार्ट्स लगे होते हैं जैसे आईफोन में सैमसंग और सोनी के कैमरा सेंसर का इस्तेमाल होता है. जबकि डिस्प्ले LG और सैमसंग से लिया जाता है इंपोर्ट ड्यूटी के अलावा केंद्र सरकार सर्किट, प्रोसेसर, ट्रांजिस्टर पर 18 फ़ीसदी का GST शुल्क लेता है.

कब तक सस्ते हो जायेंगे iPhone ?

केंद्र सरकार पूरी कोशिश में लगी है कि, आईफोन के पार्ट्स को भारत में ही बनाया जाएं. मतलब मोबाइल फोन में लगने वाले हर पार्ट्स को भारत में तैयार किया जाएगा. सरकार ने मोबाइल कैमरा लिथियम आयन बैटरी जैसे प्रोडक्ट के भारत में बनाने को लेकर प्रोडक्शन लिंक इंसेंटिव यानी LPI स्कीम शुरू कर दिया है. कई कंपनियों ने इसके लिए आवेदन भी किया है.

ऐसे में उम्मीद लगाए जा रहा है कि, आने वाले कुछ सालों में मोबाइल फोन सस्ते हो सकते हैं. जबकि भारत में मोबाइल पार्ट्स बनाना शुरू कर दिया जाएगा मौजूदा वक्त में भारत में 5 से 7 फ़ीसदी आईफोन का निर्माण किया जाता है. जिसे बढ़ाकर 25 फिसडीह करने का लक्ष्य तय किया गया है इसकी वजह से देसी कंपनियां टाटा भी रेस में लगी हुई है.

कैसे इतनी लग रही इंपोर्ट ड्यूटी?

अगर आप आईफोन (iPhone) को पूरी तरह से बनाकर भारत में इंपोर्ट करते हैं. तो उसे पर 20% इंपोर्ट ड्यूटी लिया जाता है. लेकिन अगर पार्ट मंगा कर आईफोन को भारत में तैयार कर बेचा जाता है. तो उस पर 20% पीसीबी और कैमरा माड्यूल पर 15% एयर फोन पर 15% के अलावा डिस्प्ले टच पैनल पर 10% और माइक रिसीवर पर 15% इंपोर्ट ड्यूटी लेना पड़ जाता है. बस यही वजह है कि भारत में आईफोन इतने महंगे कीमत पर मिल रहा है जिन देशों में इंपोर्ट ड्यूटी का खर्च कम है वहां पर आईफोन कीमत काफी कम है.