Inverter में करें इस बैटरी का इस्तेमाल? सालों-साल तक नहीं आएगी कोई दिक्कत…..

Inverter : अधिकतर लोगों को गर्मी के मौसम में बिजली की समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे मौसम में ज्यादातर बिजली जाती है और गर्मी के कारण लोग बेहाल हो जाते हैं। इसलिए आजकल के लोग घरों में इन्वर्टर लगाने लग गए हैं ताकि बिजली जाने पर उन्हें ऐसी कोई परेशानी ना हो।

Inverter ऐसा प्रोडक्ट है जो बिजली जाने पर आपका कूलर, पंखे, फ्रिज आदि को चालू रखता है। अगर आपके पास भी Inverter है तो आपको पता होना चाहिए कि इसके लिए बैटरी कितनी जरूरी होती है?

आपकी जानकारी के लिए बता दे की बैटरी इन्वर्टर (Inverter) का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी होती है। जितनी अच्छी क्वालिटी की बैटरी होती है, उतना ही अच्छा अपना इन्वर्टर (Inverter) चलता है और उतनी अच्छी परफॉर्मेंस देता है।

इसलिए इन्वर्टर खरीदते समय आपको अच्छी बैटरी भी साथ में लेनी चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Inverter के लिए तीन प्रकार की बैटरी काम में ली जाती है। इनमें लेड एसिड बैट्री, मेंटेनेंस फ्री बैटरी और ट्यूबलर बैटरी इस्तेमाल की जाती है।

लेड एसिड बैटरी

आपको बता दें कि लेड एसिड बैटरी सबसे सामान्य इन्वर्टर बैटरी है जो अधिक करंट जनरेट करती है और इसे चार्ज किया जाता है। इनका सही से ध्यान रखा जाये तो ये 3 से 4 साल आराम से चलती है और ये वजन में हल्की होने के साथ ही आपके लिए किफायती भी रहेगी।

इसके इलेक्ट्रोलाइट लेवल और टॉपिंग की नियमित रूप से जांच की जरूरत होती है। ये बैटरी चार्जिंग करते समय और डिस्चार्जिंग के समय हानिकारक गैस रिलीज करती है, इसलिए इसे किसी खुली और हवादार जगह में रखना चाहिए।

मेंटेनेंस फ्री बैटरी

हालांकि बाजार में इन्वर्टर (Inverter) के लिए मेंटेनेंस फ्री बैटरी भी मिलती है जिन्हें समय समय पर इलेक्ट्रॉचार्ज और टॉपिंग की जरूरत नहीं पड़ती है। ये बैटरी लेड एसिड बैटरी की तुलना में काफी ज्यादा सुरक्षित होती है। लेकिन इनकी लाइफ कम होने के साथ ही ये काफी महंगी भी होती है।

ट्यूबलर बैटरी

देखा जाये तो इन्वर्टर (Inverter) के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली और सबसे अच्छी बैटरी ट्यूबलर बैटरी ही होती है। ये बाकी बैटरी की तुलना में काफी ज्यादा चलने वाली और अच्छा पावर देने वाली होती है। इसी के साथ ही ये काफी सुरक्षित भी होती है। इनकी लाइफलाइन अन्य बैटरीज की तुलना में अधिक होने के साथ ही ये कीमत में भी सबसे महंगी होती है।