Airtel और Jio में कौन सी कंपनी दे रही सस्ता और बेस्ट डाटा- जानकर आपको भी यकीन नहीं होगा….

टेलीकॉम कंपनियां अपने प्लान्स में कुछ समय से बढ़ोत्तरी कर रही है. लेकिन टेलीकॉम कंपनियां इस समय अपने अलग-अलग और सस्ते प्लान बाजार में पेश कर एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं. Reliance Jio, Airtel, Vodafone-Idea अक्सर अपने अलग-अलग तरह के प्लान अपने कस्टमर्स के लिए उपलब्ध कराते रहते हैं.

आपको बता दें Jio कंपनी 84 दिन की वैधता के लिए 395 रुपए का एक वैल्यू पैक दे रही है वहीं Airtel टेलीकॉम कंपनी 28 दिन की वैधता के लिए 399 रुपए का वैल्यू पैक दे रही है. आज के इस लेख में इन दोनों कंपनियों के प्लान के अंतर के बारे में बताने वाले हैं.

Reliance Jio का वैल्यू पैक

जैसा कि आप जानते हैं Jio द्वारा 84 दिन की वैधता के लिए दिया जा रहा वैल्यू पैक 395 रुपए का है. इस पैक में आप को 6GB डाटा मिलता है जो कि एक हाई स्पीड डाटा है इसमें अनलिमिटेड 5G डाटा की सुविधा भी मिल रही है. अगर यह डाटा खत्म हो जाता है तो आपके पास 6kbps की स्पीड रह जाएगी. डाटा के अलावा इसमें असीमित वॉइस कॉलिंग और 100SMS की सुविधा भी दी जा रही है. इसके अलावा यूजर्स इस पैक के जरिए Jio TV, JioSecurity, JioCloud का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.

Airtel का वैल्यू पैक

टेलीकॉम कंपनी Airtel द्वारा दिये जा रहे 28 दिन की वैधता वाले पैक की कीमत 399 रुपए है. इस पैक में आपको प्रतिदिन 3GB डाटा, किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए असीमित कॉलिंग की सुविधा, प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. आपको बता दें इसमें अनलिमिटेड 5G डाटा का भी लाभ आपको मिलेगा. इन सबके अलावा इस वैल्यू पैक में Airtel Xstream के साथ साथ 15 से ज्यादा OTT ऐप को एक्सेस करने की सुविधा भी आपको मिलेगी साथ ही फ्री हेलो ट्यून सहित विंक म्यूजिक, अपोलो 24|7 सर्किल की सुविधा भी आपको उपलब्ध कराई जाएगी.