Whatsapp ने किया नया चैटिंग फीचर लॉन्च – अब AI से कर सकेंगे बहुत से लोगों से बातें….

Whatsapp : पिछले कुछ समय से जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े टूल्स बेहद पॉपुलर ऐप्स का हिस्सा बन रहे है और अब इस लिस्ट में Whatsapp का नाम भी शामिल हो चुका है। अब Whatsapp के बीटा यूजर्स को कंपनी की तरफ से अप में एक नया फीचर दिया गया है। इस नए फीचर से अब आप AI के जरिये बात या चैटिंग कर सकेंगे। जबकि Snapchat और अन्य कई सोशल मीडिया एप्स इसका इस्तेमाल पहले से ही कर रहे हैं।

आपको बता दें Meta कंपनी के अधीन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म whatsapp ने इस साल की शुरुआत में बता दिया था कि जल्द ही यूजर्स को AI पर आधारित चैटबॉट्स इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा। इस समय इस फीचर का फायदा अमेरिका में कुछ चुनिंदा लोगों को ही मिल रहा है। इस समय बीटा टेस्टिंग चल रही है और इसके पूरा होने के बाद इसे स्टेबल अपडेट का हिस्सा बनाया जाएगा। इसके लिए नए शॉर्टकट की टेस्टिंग की जा रही है।

बीटा यूजर्स को मिला नया फीचर

Whatsapp अपडेट्स और नए फीचर्स की जानकारी देने वाले प्लेटफार्म WABetainfo ने बताया है कि व्हाट्सएप बेटा फॉर एंड्राइड वर्जन 2.23.24.26 में कुछ बीटा टेस्टर्स को नया शॉर्टकट दिखा है जिसकी मदद से आप नए AI चैट्स कर सकते है। यह विकल्प आपको फ्लोटिंग एक्शन बटन चुनने पर मिल जाएगा। यह बटन आपको न्यू चैट्स के ऊपर सफेद रंगा का बटन मल्टी कलर्ड रिंग्स के साथ दिख रहा है।

सभी मेटा ऐप्स में मिलेगा विकल्प

मेटा कंपनी ने सितंबर में घोषणा की थी कि कंपनी के सभी सोशल मीडिया ऐप्स में AI असिस्टेंट का सपोर्ट दिया जाएगा। इस लिस्ट में Whatsapp के साथ Instagram और Facebook भी शामिल है। ये AI असिस्टेंट सभी सवालों के जवाब bing सर्च इंजन की मदद से देगा।

AI अवतार और फीचर्स का सपोर्ट

इसके अलावा पता चला है कि मेटा के ऐप्स में मिलने वाले AI फीचर्स से आप कमांड देकर इमेज भी जनरेट कर सकेंगे। इसका मतलब इसमें टेक्स्ट टू इमेज का फीचर भी मिलेगा। इन्हे AI अवतार और अन्य एडवांस्ड फीचर्स का सपोर्ट भी दिया जायेगा।