Vi ग्राहकों की बल्ले बल्ले! 3 महीने तक FREE में पाएं Disney+Hotstar, रोज 2GB डेटा और फ्री कॉल्स…

Vodafone Idea ने हाल ही में अपने ₹839 वाले रिचार्ज प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स में इजाफा किया है। बता दें कि पहले vi का ₹839 का प्लान ढेर सारे बेनिफिट के साथ आता था वही अब इसमें डिजनी प्लस हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी जोड़ दिया गया है। हालांकि यह बेनिफिट केवल ऑफिशियल vi ऐप से रिचार्ज करने वाले ग्राहकों को ही मिलेगा। आपको इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट के बारे में सब कुछ बताते हैं।

3 महीने के लिए फ्री डिजनी प्लस हॉटस्टार

बता दें कि आज के समय में वोडाफोन आइडिया बाकी टेलीकॉम कंपनियों से काफी ज्यादा पीछे चल रही है। ऐसे में कंपनी ने ग्राहकों को लुभाने के लिए अलग-अलग बेनिफिट वाले प्लान दे रही है। वही vi का ₹839 का रिचार्ज प्लान कोई नया प्लान नहीं है। परंतु इसे हीरो अनलिमिटेड सेक्शन में शामिल किया गया है। बता दे कि जो ग्राहक वी आई ऐप से रिचार्ज करते हैं ऐसे ग्राहकों एक्सक्लूसिव बेनिफिट मिलेंगे।

दरअसल कंपनी का दावा है कि जो लोग vi ऐप से ₹839 के रिचार्ज प्लान से रिचार्ज करते हैं। उन्हें 3 महीने के लिए डिजनी प्लस हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलने वाला है। बता दें कि इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ डेली 100 sms तथा 2GB डाटा प्रतिदिन मिलता है। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है इसके अलावा आपको इस प्लान में बिंज ऑल नाइट यानी रात 12:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक स्ट्रीमिंग और ब्राउजिंग साथ ही मिलता है। इसी के साथ आपको vi TV ओर vi movies का फ्री एक्सेस मिल जाता है।

Vi के इन प्लान में भी मिलता है डिजनी प्लस हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वी आई के 399 और ₹499 के रिचार्ज प्लान में भी आपको 3 महीने का डिजनी प्लस हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मिलता है। साथ ही यह प्लान फ्री 5gb एक्स्ट्रा डाटा भी देते हैं। ₹399 के रिचार्ज प्लान में आपको 2GB डाटा प्रतिदिन तथा ₹499 के प्लान में आपको 3GB डाटा प्रतिदिन मिलता है। दोनों ही प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आते हैं। साथ ही इनमें ₹839 वाले प्लान के समान सारे बेनिफिट मिलते हैं।

वहीं यदि आप डिजनी प्लस हॉटस्टार मेंबरशिप की तलाश कर रहे हैं तो ऐसे में आपके पास ₹601, ₹901 और ₹1066 के रिचार्ज प्लान मौजूद है। बता दें कि यह प्लान भी ऐप एक्सक्लूसिव नहीं है। साथ ही यह 5GB भी एक्स्ट्रा डाटा भी देते हैं। बता दें कि ₹601 के प्लान में 28 दिनों की वैधता जबकि 901 और ₹1066 के प्लान में क्रमशः 70 और 84 दिनों की वैधता है। साथ ही इसमें आपको ₹839 रुपए के प्लान वाले सारे बेनिफिट मिलते हैं।