ग्राहकों ने Honda Activa पर लुटाया प्यार- 22 साल में 3 करोड़ से ज्यादा यूनिट बेच दी…

Honda Activa : चाहे शहर हो या गांव आपको हर जगह Honda Activa देखनेको मिल ही जाएगी। अगर किसी से भी scooter की बात की जाए तो सबसे पहला नाम Activa ही आता है।  इसी के चलते इस लोकप्रिय स्कूटर ने नया रिकॉर्ड बनाया है। जिसमे Honda Activa में पूरे देश में 3,00,00000 ( तीन करोड़ )  स्कूटर बेच कर दिग्गज मोटर व्हीकल निर्मता कंपनियों के बीच अपना दबदबा कायम रखा है।

22 साल बाद हासिल हुआ रिकार्ड।

कंपनी ने तीन करोड़ Two wheeler बिक्री का यह माइलस्टोन लांचिंग के 22 साल बाद हासिल किया। आपको बता दे की यह two wheeler पिछले 22 सालो से लोगो के बीच बहुत लोकप्रिय बनी हुई है। और तब से लेकर आज तक एक्टिवा की लोकप्रियता बरकरार है।

Activa को कम्पनी द्वारा 2001 में 102CC इंजन वाले स्कूटर के रूप में भारत में पेश किया गया था। एक्टिवा में CVT फीचर के साथ इसका UNISEX डिजाइन लोगो को बहुत आकर्षित करता था जिस वजह से पहले ही साल इसकी बिक्री में शानदार इजाफा दिखा। जिसके चलते इसकी 55,000 यूनिट की सेल हुई।

ऐसे बनी मार्केट लीडर

साल 2004 – 2005 के बीच इस टू व्हीलर का मार्केट में कोई कंपीटीटर ही नही था जिस वजह से ये कंपनी लगातार अपनी सेल को आगे बढ़ाते हुए नए कीर्तिमान हासिल करती गई और आज 3 करोड़ यूनिट के सेल जितना बड़ा माइलस्टोन हासिल कर लिया।

वक्त के साथ हुआ बड़ा चेंज

अगर एक्टिवा में हुए बड़े चेंजर्स की बात करें तो अभी हाल ही में एक्टिवा के नए अपडेट में एक्टिवा में key Less एंट्री के साथ Touch start का फीचर भी दे दिया गया है । जो कि बहुत ही ज्यादा नया फीचर है जो कि शायद ही अभी किसी टू व्हीलर में उपयोग किया जा रहा है। इसको देखते हुए यह भी उम्मीद लगाई जा सकती है कि हो सकता है आने वाले समय में एक्टिवा के स्कूटर जैसे वैरीअंट भी हम लोग को देखने को मिल सकते हैं।