अब होगी Water Heater की छुट्टी, झट से पानी गरम कर देगा ये इंस्टेंट वाटर गीजर

Desk: सर्दियों में कड़क पानी का इस्तेमाल करना बहुत बड़ी चुनौती है और पानी गरम करना उससे भी बड़ी चुनौती है।पानी गरम करने के लिए अक्सर लोग हीटिंग रॉड या फिर गीजर का इस्तेमाल करते हैं। पर एक बात ये भी है की हीटिंग रॉड से पानी ठीक से गरम नहीं होता, और चूंकि कई लोगों को नहाना होता है तो ये पानी गरम करने में और समय लेगा।

इस मामले में Water Heater यानी गीजर एक बेहतर विकल्प है। पर यदि आपके पास गीजर का बजट नहीं तो और आप सस्ते में बेहतर वाटर हीटिंग का उपाय चाहते हैं तो ये आपके काम की खबर है। आज हम आपके लिए एक तगड़ा प्रोडक्ट लेकर आए हैं जो मार्केट में एकदम नया है और पानी को मिनटों में खौला देगा।

क्या है ये प्रोडक्ट
शॉपिंग साइट Amazon पर ये प्रोडक्ट इंस्टेंट वॉटर गीजर नाम से लिस्ट किया गया। ये प्रोडक्ट 1 लीटर कैपेसिटी के साथ आता है और आकार में बेहद ही छोटा होता है। खासियत ये है की इसे इंस्टॉल करना बेहद आसान है। आपको ये प्रोडक्ट किफायती कीमत पर मिल रहा है। साथ ही इससे पानी इतनी तेजी से गर्म होता है कि आप गीजर का इस्तेमाल करना भूल जाएंगे। हालांकि ये प्रोडक्ट काफी नया हैंपर इसकी डिमांड मार्केट में बहुत तेज है। बता दें सर्दियों में यह आपके किचन या फिर बाथरूम के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।

जानें इसकी खासियत
इसकी खासियत की बात करें तो ये एक बार में कम से कम 1 लीटर पानी गरम कर सकता है। साथ ही इसमें आपको स्टोरेज देखने को भी मिल जायेगी। साथ ही इस Water Heater को पूरी तरह से शॉक प्रूफ बनाया गया है। ये आकार में भी बेहद छोटा है। आप इसे आराम से किचन में वाशबेसिन के पास फिर बाथरूम में भी लगाया जा सकता है। आप इसे केवल 1199 रूपए में खरीद सकते हैं।