Twitter को टक्कर देने आ रहा Mark Zuckerberg का ये ऐप! जानिए- इसका डिटेल्स

Elon Musk ने ट्विटर को खरीद कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में एंट्री कर ली. हालांकि Twitter आज एक ऐसा प्लेटफार्म बन चुका है कि लोग हर तरह की सूचनाओं को कम समय में ऊपर तक पहुंचा पा रहे हैं. जिसे देखते हुए अब मार्क जकरबर्ग ने ट्विटर जैसा ही एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च करने जा रहे हैं. इस प्लेटफार्म पर यूजर्स ट्विटर के जैसा ही टेक्स्ट के साथ पोस्ट कर सकेंगे. खास बात यह है कि इसे इंस्टाग्राम से भी जोड़ा जा सकेगा तो यह जानते हैं. इसके डिटेल्स के बारे में.

बता दें कि एलॉन मास्क ने पिछले साल 44 अरब डालर ने ट्विटर को खरीदकर सोशल मीडिया में जबरदस्त एंट्री किए थे. लेकिन अब ट्विटर को टक्कर देने के लिए मेटा प्लानिंग कर रहा है. जिसको लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा हो रहा है. बताया जा रहा है कि मेटा का यह प्लेटफार्म इंस्टाग्राम से जुड़ा होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेटा का यह प्लेटफॉर्म माइक्रो ब्लॉगिंग हो सकता है. इस प्लेटफार्म को जून तक लॉन्च कर दिया जाएगा.

टेस्टिंग में है बार्सिलोना कोड नेम का यह रेप : मेटा के Barcelona कोड नेम के प्रोडक्ट की टेस्टिंग की जा रही है. जानकारी के मुताबिक अभी यह ऐप अल्फा टेस्टिंग फेज में है. इसके अलावा इस ऐप में यूजर्स को 500 कैरेक्टर्स मिल सकते हैं. हालांकि इससे पहले भी इस संबंध में कई रिपोर्ट सामने आ चुके हैं जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि यह प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर बेस्ड होगा.