Samsung Galaxy A14 हुआ लॉन्च, बेहद काम कीमत में मिलेगा 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी….

Samsung Galaxy A14 : जानी-मानी कोरियन स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने कुछ दिनों पहले ऑल न्यू गैलेक्सी A14 (Samsung Galaxy A14)के लांच करने की घोषणा की है. इस स्मार्टफोन को बजट रेंज वाले लोगों के लिए लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन में बेहतर कैमरा, हाई रेजोल्यूशन डिस्पले, लंबे समय तक चलने वाली बैटरी जैसी कई सारी खासियत है. आइये इसके स्पेस और कीमत के बारे में जानते हैं.

कीमत

सैमसंग ने अपने मॉडल गैलेक्सी A14 (Samsung Galaxy A14) को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें उसके 4/64GB वेरिएंट की कीमत 13999 रुपए और 4/128GB वेरिएंट की कीमत 14999 रुपए है. दोनों में से किसी भी वैरीअंट को खरीदने पर ग्राहक को ₹1000 की छूट भी दी जा रही है. इन मोबाइल फोन में तीन रंग ब्लैक, सिल्वर और लाइट ग्रीन कलर उपलब्ध है.

स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी A14 (Samsung Galaxy A14) में 6.6 इंच की एक फुल एचडी हाई रिजॉल्यूशन वाली एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 60HZ है. फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा दिया गया है जिसका प्राथमिक कैमरा 50 मेगापिक्सल का, डेप्थ कैमरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा और माइक्रो कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट कैमरा मिलता है वह 13 मेगापिक्सल का है.

बैटरी की बात करें तो इसमें 5000MAH की शानदार बैटरी है जो एक बार पूरी तरह चार्ज करने के बाद 2 दिन से ज्यादा का बैकअप दे सकती है. इसके साथ ही फोन में लेटेस्ट एंड्राइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम, एग्जिनोस 850 चिपसेट के साथ साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया है. इस फोन की खासियत यह है कि इसे पर्यावरण का ध्यान रखकर इको फ्रेंडली सामग्री से तैयार किया गया है.

आज होगा यह स्मार्टफोन लॉन्च

आज भारत में मोटरोला का मोटरोला Edge 40 लॉन्च होगा जिसमें मीडिया टेक डीमेंसिटी 8020 प्रोसेसर, 6.55 इंच का फुल एचडी प्लस कर्व्ड OLED पैनल और UFS3.1 का स्टोरेज सपोर्ट मिलेगा. इस फोन में ड्यूल कैमरा का सेटअप आपको मिलेगा जिसका OIS कैमरा 50 मेगापिक्सल का और अल्ट्रा वाइड कैमरा13 मेगापिक्सल का होगा. फ्रंट कैमरे की बात करें तो वह 32 मेगापिक्सल का होगा. इस फोन में 4400MAH की बैटरी आएगी जो 68 वॉट के फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.