Electric Scooters : 1 जून से पहले खरीद लें अपनी पसंदीदा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, होने वाला है यह बड़ा बदलाव, जानें…

Electric Scooters : इलेक्ट्रिक स्कूटर आज के जमाने की मांग है इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ना सिर्फ पेट्रोल की बचत करते हैं बल्कि प्रदूषण को कम करने में भी मददगार है इसलिए यह लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे हैं लेकिन क्या आपको पता है की यही इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के दाम में बढ़ोतरी होने वाली है कारण, ग्राहकों को इंसेंटिव के रूप में दी जाने वाली छूट अब 40% से कम करके 15% कर दी गई है. यह एक बड़ी कटौती है, जो इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की कीमतों में इजाफा होने का एक बड़ा कारण बनेगी.

1 अप्रैल 2019 को सरकार ने FAME-II स्कीम शुरू की थी, जिसके तहत ईवी मैन्युफैक्चरर्स के लिए तीन सालों में 10,000 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की गई थी. इसके बाद जून 2021 में इसे बढ़ाकर 31 मार्चFAME India डैशबोर्ड के अनुसार, आज (22 मई, 2023) तक भारत में कुल 9,88,676 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बेचे गए हैं. FAME-II स्कीम ने 10 लाख ईवी टू-व्हीलर, 5 लाख ईवी थ्री-व्हीलर, 55,000 ई- पैसेंजर्स व्हीकल्स और 7,090 इलेक्ट्रिक बसों के लिए सब्सिडी की रूपरेखा तैयार की है.

टू-व्हीलर सेगमेंट अपने लक्ष्य से सिर्फ 11,324 यूनिट दूर है.।जून 2021 में मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की मांग में तेजी लाने के प्रयास में डिमांड इंसेंटिव को 10,000 रुपये प्रति kWh से बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रति kWh कर दिया था. इस दौरान ईवी की लागत का अधिकतम कैप 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया था. वित्त वर्ष 2022-23 में व्हीकल सेगमेंट में EVs ने 1.17 मिलियन यूनिट से ज्यादा की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की, जिसमें टू-व्हीलर सेगमेंट का 7,20,733 यूनिट के साथ 61 प्रतिशत योगदान था.

इस लेटेस्ट संशोधन के बाद सभी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर्स जो FAME-II सब्सिडी के लिए पात्र हैं, वह अपने ई-स्कूटर्स या बाइक्स की कीमतों में लगभग 25,000 से 35,000 रुपये की बढ़ोतरी कर सकते हैं. जैसे, Ather 450X और Ola S1 Pro के लिए उपलब्ध सब्सिडी राशि वर्तमान में 55,000-60,000 रुपये के बीच है, और संशोधित दरों के साथ, सब्सिडी राशि आधे से भी कम हो जाएगी