QR Code Fraud : भारत में पहले की तुलना में पैसे भेजना और निकालना काफी आसान हो गया है. अब पैसे की लेने-देने के लिए ज्यादातर लोग UPI का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं UPI से पैसा भेजना जितना आसान है, उतना ही धीरे-धीरे धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे है.
खासकर, QR Code के साथ ज्यादा फ्रॉड हो रहा है. कई बार ऐसा होता है कि स्कैमर लोग लोगों को फर्जी QR Code Scan करवाते हैं, जिससे लोग कुछ ही सेकंड में अपना सारा पैसे गंवा देते हैं. तो चलिए आपको बताते है आप खुद को इस फ्रॉड से कैसे बचा सकते हैं?
आप सभी लोग जानते है की QR Code से पेमेंट करना काफी आसान होता है, लेकिन, धोखेबाज लोग इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. कई बार ऐसा होता है की आपको एक नकली QR Code दिखाया जाता है. ये फ्रॉड अक्सर दुकानें, डिलीवरी सर्विस या सोशल मीडिया पर होता है.
होता ये है की धोखेबाज लोग एक ऐसा QR Code बनाता है जो दिखने में एकदम असली लगता है, लेकिन असल में आपके राशि उनके अकाउंट में चला जाता है. जब आप इस QR Code को Scan करते हैं, तो आपको लगता है कि आप किसी चीज़ का Paymentकर रहे हैं, लेकिन असल में आप धोखेबाज को पैसे दे रहे होते हैं.
ध्यान देने वाली बात यह भी है की कुछ QR Code में नकली मोबाइल ऐप डाउनलोड करने का लिंक भी होता है. अगर आप इस अनजान लिंक पर क्लिक करते हैं, तो आपके मोबाइल में एक फ्रॉड ऐप डाउनलोड हो जाता है जो आपके बैंक अकाउंट डिटेल्स की जानकारी को चुरा सकता है.