ये है पोर्टेबल पॉवर हॉउस- बिजली जाने पर भी घर को करेगा रोशन, जानिए- कीमत और खासियत

Fossibot : गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है और अगर लाइट कटने का तो सिलसिला भी शुरू होने वाला है। लेकिन जब इस भयंकर गर्मी में लाइट की सख्त जरूरत होती है तो लाइट ज्यादा काटी जाती है। इन सभी परेशानियों से बचने के लिए लोग आजकल पोर्टेबल इनवर्टर या पावर स्टेशन का इस्तेमाल करने लग गए हैं। ताकि लाइट जाने पर आपको किसी भी बात की परेशानी ना हो। हम आपको इस आर्टिकल में Fossibot कंपनी के पोर्टेबल पावर स्टेशन के बारे में बताने जा रहे है जो आपके काफी काम आ सकता है।

Fossibot F3600 Power Station : आपको बता दें कि Fossibot F3600 पोर्टेबल पावर स्टेशन में इंटीग्रेटेड पहिए और एक टेलीस्कोपिक हैंडल दिया जाता है जो स्लीक डिजाइन के साथ आता है। इसकी 3840 वॉट घंटे की जबरदस्त पावर के साथ एक पावर हॉउस की तरह काम करता है।

इसमें आपको अल्ट्रा फास्ट सोलर चार्जिंग/एसी चार्जिंग के साथ आपको मिलता है। इसमें आपको AC में 2200W तक और सोलर के लिए 2000W तक की चार्जिंग कैपेसिटी मिलती है और आपको इस Fossibot F3600 में लीथियम आयन की बैटरी दी जा रही है जो अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग के साथ 1.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इसके अलावा इस Fossibot F3600 पॉवर स्टेशन में आपको एक कार इनपुट का ऑप्शन भी दिया जा रहा है जिससे आप अपनी कार से भी 12V आपूर्ति का प्रयोग कर आप इस पॉवर स्टेशन को चार्ज भी कर सकते है।

Fossibot F3600 की क़ीमत: इसमें आपको काफी ज्यादा सुविधा मिलती है, इसलिए लोगो के मन में ऐसा सवाल आता है कि इस दमदार बैटरी बैकअप वाले पॉवर स्टेशन की क़ीमत क्या होगी? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Fossibot F3600 पहले वाले Fossibot F2400 का अपग्रेड वर्जन है। जानकारी के अनुसार इसकी क़ीमत 2,29,000 रुपए बताई जा रही है। इसे आप चाहे तो Geekbuying के अलावा अन्य वेबसाइट से भी ऑनलाइन खरीद सकते है।