SIM Card Port : अब घर बैठे करे अपने मोबाइल नंबर को पोर्ट – ऐसे मिलेगा नया सिम कार्ड…..

MNP Port Numbe : देश में कई टेलीकॉम कंपनियां हैं, लोग अपनी पसंद के मुताबिक इन कंपनियों के सिम का इस्तेमाल करते हैं। उनके पास सिम को पोर्ट कराने का भी विकल्प होता है। ऐसे में कोई भी ग्राहक अपनी सुविधा और पसंद के मुताबिक एक कंपनी से दूसरी कंपनी में नंबर पोर्ट करा सकता है।

लेकिन इसके लिए उसे कंपनी के स्टोर पर जाकर सिम लेना पड़ता था, लेकिन अब आपको इस झंझट से छुटकारा मिलने वाला है। आज हम वो तरीका बताने जा रहे हैं, जिसे अपनाने के बाद आपको सिम पोर्ट के बाद सिम कार्ड घर बैठे मिल जाएगा और यह सुविधा आपको JIO दे रहा है। तो आइए विस्तार से जानते हैं।

मोबाइल नंबर पोर्ट करने का तारीका

1. सिम पोर्ट करवाने के लिए इस नंबर से कंपनी को मैसेज करना होगा।

2.इस मेसेज में ‘PORT’ <फोन नंबर> लिख कर 1900 भेज दें।

3.एसएमएस भेजने के बाद एक यूनिक पोर्टिंग कोड आएगा। आपको इसे रखना होगा।

4.यूनिक पोर्टिंग कोड मिलने के बाद सिम की होम डिलीवरी का ऑर्डर कर दें।

ऐसे करें सिम बुक

सिम की फ्री डिलीवरी के लिए रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको सिम पोर्ट करने के 3 चरण दिखाई देंगे। इसके ठीक नीचे पोर्ट टू जियो का विकल्प मिलेगा। इस विकल्प पर क्लिक करें।

घर पहुंच जाएगा सिम कार्ड

यहां अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करें। इसके बाद एक ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने के बाद एड्रेस डालकर सिम ऑर्डर करें। कंपनी आपके दिए गए पते पर जियो का नया सिम पहुंचाएगी। सिम की होम डिलीवरी बिल्कुल मुफ्त है।