Electricity Bill : अब घर बैठे खुद निकालकर जमा कीजिए अपना बिजली बिल, जानें- क्या है प्रोसेस….

Electricity Bill : पहले के समय में लोगों को बिजली बिल भरने के लिए विभाग द्वारा आने वाले मीटर की रीडिंग का इंतजार करना होता था. लेकिन अब उन्हें विभाग की ओर से आने वाले मीटर रीडिंग पर निर्भर नहीं होगा.

क्योंकि मीटर की रीडिंग देखकर मोबाइल से ही बिल जमा करने की सुविधा शुरू कर दी गई है. यूपीपीसीएल उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट या कंज्यूमर अप की मदद से इस सुविधा का लाभ बिजली उपभोक्ताओं को मिल रहा है.

दरअसल, मीटर रीडर घर पहुंच कर उपभोक्ताओं को बिजली बिल निकाल कर देते थे. लेकिन अब इस जिम्मेदारी को खत्म करते हुए उपभोक्ताओं पर बिजली बिल के बढ़ते पूछ को कम करने के लिए यूजर्स को स्वयं बिल निकाल कर जमा करने की छूट दे दी गई है.

ऐसे जमा करें मोबाइल से बिल

  • मोबाइल से बिजली बिल भरने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से कंज्यूमर ऐप को डाउनलोड करना होगा.
  • इसे ओपन करने के बाद आप अपना बिल खाता संख्या डालें इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भी जाएगी इसके बाद आपके सामने सारा डिटेल दिख जाएगा.
  • उसमें जनरेट का विकल्प चुनकर क्लिक करें और उसके बाद रीडिंग और डिमांड भरकर सबमिट कर दें.
  • इसके बाद 24 से 48 घंटे में बिल डाउनलोड कर सकते हैं.