iPhone 16 को लेकर आई नई अपडेट! अब डिस्प्ले स्क्रीन होंगे और भी बड़े, जाने डिटेल

iPhone 16 को लेकर न्यू अपडेट! बीते दिनों ही Apple iPhone 15 Series को लॉन्च किया गया है. और अब iPhone 16 को लेकर खबरें भी सामने आने लगीं है. जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल, खबर यह है कि iPhone 16 Pro पर डायनेमिक आइलैंड के बजाए होल-पंच कटआउट होने की उम्मीद है.

बता दें कि सबसे पहले डायनेमिक आइलैंड iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के साथ पेश किया गया था. जिसके बाद iPhone 15 के चारों मॉडल में डायनेमिक आइलैंड उपलब्ध है, जिसमें फ्रंट फेसिंग कैमरा और फेस आईडी सेंसर मौजूद हैं.

आपकों बता दें कि टिपस्टर माजिन बू के मुताबिक, कंपनी Apple अभी हाल में iPhone 16 Pro के प्रोटोटाइप पर काम कर रहा है, जिसमें होल-पंच कटआउट दिया गया है. बता दें कि यह बदलाव बहुत महत्वपूर्ण बताया जा रहा है, क्योंकि यह गोली के शेप के कटआउट की जरूरत को खत्म कर देगा जो अभी सभी iPhones की आइडेंटिटी बनी हुई है.

जनकारी के लिए बता दें कि दूसरे विश्लेषकों के अनुसार डायनेमिक आइलैंड लगभग एक साल और रहने के लिए उपलब्ध है. दरअसल, डिस्प्ले सप्लाई चेन कंसल्टेंट्स (डीएससीसी) के रॉस यंग के मुताबिक आगामी सभी चार iPhone 16 मॉडल में डायनेमिक आइलैंड उपलब्ध होगा. इनके अनुसार iPhone 17 श्रृंखला में बड़े स्क्रीन के शेप के होंगे. जिसमें iPhone 17 और iPhone 17 Pro दोनों में 6.3 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन दिया होगा, जबकि iPhone 17 Plus और iPhone 17 Pro Max में 6.9 इंच की स्क्रीन मौजूद होगी.