Solar Light : महज ₹296 खर्च पर जिंदगीभर Free में जलेगी लाइट, बिजली बिल भी आएगा जीरो!

Electric Bill Free : बिजली का बिल हर व्यक्ति के लिए एक सरदर्द की तरह होता है, जिसे उसे निश्चित तारीख पर भरना होता है और इसके लिए काफी जद्दोजहद भी लोगों को करनी होती है और यदि बिल ज्यादा आ जाए तो एक मध्यम वर्गीय का पूरा बजट बिगाड़ सकता है। आईए आज हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके घर का आधा किराया तो कम से कम बचा ही सकता है।

क्या है ये खास डिवाइस?

हम आपको जिस डिवाइस के विषय में बताने जा रहे हैं, वो  एक सोलर पावर एलईडी लाइट है, जिसका नाम Goodsamze Solar Interaction wall lamp solar light है।  ये एक ऐसा डिवाइस है, जो ज्यादा बिजली जाने की समस्या को कम कर सकता है या आपके बिजली बिल को भी कम कर सकता है। इस एलईडी को चालू करने के लिए आपको इसे ऑन नहीं करना पड़ता है.

बस आपको इसे ऐसी जगह रखना या लगाना है जहां सूरज की सीधी रौशनी पड़ती हो। सूरज की रौशनी से ये खुद ही पावर जनरेट और स्टोर करता है, जिससे बिजली की बचत होगी साथ ही बिल भी कम भरना होगा।

कितनी है इस डिवाइस की कीमत?

अगर कीमत की बात करें तो ये एक किफायती सौदा है। फ्लिपकार्ट पर ये डिवाइस 296 रुपए में उपलब्ध है और ये अलग अलग वेबसाइट पर अलग-अलग कीमत में उपलब्ध है। ये डिवाइस दिखने में भी काफी अच्छी होती है और पोर्टेबल भी होती है, जिससे आप इसे कहीं भी साथ लेकर जा सकते हैं। इसे आप घर के गार्डन या टेरिस पर लगा सकते हैं, जिससे इसको सीधी धूप मिलती रहे।