भारत में 5G तकनीक के खिलाफ जूही चावला ने छेड़ी जंग – दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की याचिका

डेस्क : भारत में लंबे समय से कुछ लोग 5G टेक्नोलॉजी का विरोध कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने 5G टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग पर विरोध प्रदर्शन व्यक्त किया था, जिसके चलते उनका मानना था कि 5G टेक्नोलॉजी से रेडियो फ्रिकवेंसी रेडिएशन बढ़ जाएगा, जिसके चलते पर्यावरण को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा। सोशल मीडिया पर ऐसी खबरे प्रकाशित की जा रही थी जिनमें कहा जा रहा था की 5G तकनीक की वजह से पर्यावरण में मौजूद जानवरों के साथ-साथ मनुष्य पर इसका बुरा असर पड़ सकता है।

बता दें कि अब बॉलीवुड इंडस्ट्री की हीरोइन जूही चावला भी मैदान में आ गई हैं। जूही चावला ने दिल्ली हाई कोर्ट में इसके खिलाफ याचिका दायर की है। 5G टेक्नोलॉजी से होने वाले दुष्प्रभाव पर जूही चावला ने स्पष्टीकरण मांगा है- इससे पहले 5G तकनीक पर एक सुनवाई हो चुकी है और अब दूसरी सुनवाई 2 जून को होनी है। जूही चावला का कहना है कि इससे होने वाले घातक परिणाम का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। जूही चावला ने यह डिमांड रखी है की 5G टेक्नोलॉजी से जुडी रिपोर्ट भारत में मौजूदा सभी टेलीकॉम कंपनियां बना कर दें, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि आने वाली पीढ़ी को इससे कोई खतरा नहीं होगा।

जूही चावला ने अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से बताया कि वह तकनीक के इस्तेमाल के खिलाफ नहीं है बल्कि वह तो इसका आनंद लेना चाहती हैं। यह तो अपने आप में एक नया आविष्कार है जिससे हम दुनिया से जुड़ सकते हैं और लोगों के करीब आ सकते हैं। वहीं जब हम इन उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं तो हमें अंदर ही अंदर यह डर सताता है की कहीं हम तरंगों की चपेट में आकर खुदको और समाज को बीमार तो नहीं कर रहे, हमको अपनी सुरक्षा का एहसास है जिस कारण से हमने सरकार और कंपनी से स्पष्टीकरण माँगा है।