आ गया JIO का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान – महीने भर की अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के साथ, यहाँ जानें सारे बेनिफिट

डेस्क : जिओ अपने सभी प्रीपेड प्लांस को महंगा कर चुका है। ऐसे में कई ग्राहकों की परेशानी बढ़ गई है बता दें कि जिओ एवं अन्य टेलीकॉम कंपनियों ने अपनी नई दरें लागू की है जिसके साथ एयरटेल और वोडाफोन के टैरिफ में भी खासा इजाफा देखा गया है। अन्य कंपनियों के मुकाबले जिओ के प्रीपेड प्लान में जमीन आसमान का फर्क है। बता दें कि जिओ कंपनी अब तक के सबसे बेहतरीन प्रीपेड प्लान लॉन्च करने के लिए जानी जाती है।

इस वक्त जिओ का सबसे सस्ता प्लान 155 रूपए का है। पहले यह प्लान 129 का था। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के बेनिफिट्स मिलते हैं, साथ ही साथ जिओ क्लाउड, जिओ सिक्योरिटी, जिओ सिनेमा, जिओ टीवी जैसी कई सुविधाएं दी जा रही है। वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो वोडाफोन और एयरटेल में 179 रूपए का रिचार्ज होता है जो ग्राहकों की जेब पर भारी पड़ रहा है।

ऐसे में इस रिचार्ज प्लान को टक्कर देने के लिए जिओ कंपनी ने 155 रूपए वाला प्लान निकाला है, जिसमें आपको 28 दिन की वैधता के साथ 2GB हाई स्पीड इंटरनेट डाटा और 300 SMS दिए जा रहे हैं। यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि यदि आप 2GB इंटरनेट डाटा खत्म कर देते हैं तो भी आपका इंटरनेट चलता रहेगा, बशर्ते उस इंटरनेट की स्पीड 64Kbps हो जाएगी। ऐसे में आप जियो टीवी, जियो सिनेमा और अन्य जियो ऐप्स का लुत्फ उठा सकते हैं।

यदि आप और भी छोटा रिचार्ज करवाने की सोच रहे हैं तो जिओ का वाउचर प्लान जो मात्र 15 रूपए का है वह आपको दिया जा रहा है, इस प्लान में आप अपनी सभी जरूरत की चीजें फॉरन रिचार्ज करके पूरी कर सकते हैं। दरअसल ग्राहक को इमरजेंसी लोन की सुविधा के लिए यह छोटा वाउचर प्लान कंपनी द्वारा लाया गया है।