Airtel की बोलती बंद करने Jio लॉन्च कर रहा सस्ता AirFiber, जानें- कीमत और लॉन्च डेट…

AirFiber : आप लोगों को ये तो पता ही है कि टेलीकॉम सेक्टर में एयरटेल और जियो दोनों आपस में एक दूसरे को बराबर टक्कर दे रहे हैं। Jio अब Airtel को सस्ते रिचार्ज प्लान और वैलिडिटी और इंटरनेट के मामले में तो टक्कर दे ही रही है लेकिन Jio ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है।

जियो ने अब एयरटेल को कड़ी टक्कर देने के लिए और फाइबर के सेक्टर में भी चुनौती देने का विचार किया है। आपको बता दे कुछ समय पहले Airtel की तरफ से एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर लॉन्च किया गया था जिसको कड़ी टक्कर देने के लिए अब Jio भी अपना जियो एयरफाइबर लॉन्च कर रहा है।

जाने कब होगी लॉन्चिंग

आपको बता दें कि Jio की एक एनुअल मीटिंग होने वाली है और इसी दौरान Jio AirFiber की भी लॉन्चिंग हो सकती है। अब तक मिली जानकारी से पता चला है कि Jio अपने AirFiber को 28 अगस्त 2023 को लॉन्च कर सकता है।

Airtel AirFiber की कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Airtel कंपनी ने अपने AirFiber को अब तक दिल्ली और मुंबई में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक महीने की कीमत 799 रुपये बताई जा रही है। जबकि अगर आप इसका 6 महीने का प्लान लेते है तो उसके लिए आपको 4,434 रुपये देने होंगे।

Jio की हो सकती है इतनी कीमत

रिपोर्ट्स के अनुसार Jio के AirFiber की कीमत Airtel के AirFiber से 20% तक कम हो सकती है। इस अंदाज के अनुसार Jio के AirFiber की मंथली कीमत 640 रुपये होने का अंदाजा है। अगर आप Jio AirFiber का छ महीने का प्लान लेते है तो इसके लिए आपको 3,650 रुपये देने होंगे। इसके अलावा आपको इसमें Jio के ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

क्या होता है AirFiber

आपको बता दें कि AirFiber एक नई टेक्नोलॉजी है जिसमें ऑप्टिकल फाइबर की जरूरत नहीं होती है। AirFiber में एक रिसीवर होता है, जिसमें 5G sim मिलेगी और इसमें आपके स्मार्टफोन का WiFi कनेक्ट होगा। इसमें ग्राहकों को 1 GBPS की स्पीड मिलती है। आप चाहे तो इसे वायरलेस या वायर के साथ इस्तेमाल कर सकते है।