Smartphone की स्टोरेज हो गई फुल, तो इन टिप्स को करें फॉलो, फोन कभी नहीं होगा हैंग!

Smartphone Storage Full : आज के समय में कोई भी व्यक्ति जब भी स्मार्टफोन खरीदना है तो उसका स्टोरेज (Storage) जरूर चेक करता है क्योंकि फोन में इतना डाटा होता है फिर देना अच्छे खासे स्टोरेज के बगैर काम नहीं चल सकता. ऐसे में अगर आपका भी फोन स्मार्टफोन में से आता है.

जिसका स्टोरेज बहुत जल्द फुल हो जाता है तो यह आपके लिए काम की खबर है. आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिसके माध्यम से आप अपने फोन की लंबी को एक्सटेंड कर सकते हैं. तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

Cloud Storage

सबसे पहले यदि आपके फोन की मेमोरी फोटोज और विडियोज की वजह से बहुत जल्द फूल हो जा रही है, तो आप गूगल फोटोज या किसी क्लाउड स्टोरेज सर्विस का उपयोग करके फोन के स्टोरेज को ठीक कर सकते हैं.

Clear Cache

इसके बाद यदि आप अपने स्मार्टफोन में कैशे (Cache) को डिलीट कर देते हैं तो आपके फोन की स्टोरेज काम हो सकती है, जिसके लिए आपको स्टोरेज में जाकर एप्स को खोलना होगा और कैशे को क्लियर करना होगा. बता दे कि कैशे टेंपरेरी फाइल होती है, जिसे फोन द्वारा स्टोर कर लिया जाता है.

Cleaning Apps

स्मार्टफोन की मेमोरी को बनाने के लिए कई लोग बहुत से प्रकार के क्लीनिंग एप्स का उपयोग करते हैं. जिसे अब इस्तेमाल न करके आप गूगल के फाइल्स अप का इस्तेमाल कर सकते हैं. जो एक क्लीनिंग ऐप कभी कार्य करता है और इसमें आपको कई चीज देखने को मिल सकती है जैसे जंक फाइल, डुप्लीकेट फाइल, मीम्स और लार्ज फाइल.