Google Pay यूजर्स सावधान! भूलकर भी न डाउनलोड करें ये ऐप्स, वरना खाली होगा Bank Account..

Google pay Users Alert: आजकल हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन है और उस स्मार्टफोन में कोई ना कोई ऑनलाइन पेमेंट ऐप मौजूद है. हालांकि, जब से भारत में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दिया जाने लगा तब से ही लोगों के बीच काफी लोकप्रिय और ज्यादा उसे किया जाने वाला अप गूगल पे (Google pay) ही बना.

इस प्लेटफार्म को इस्तेमाल करना बेहद आसान है और इसमें आसानी से यूपीआई भी कनेक्ट हो जाता है. इसीलिए पैसा सीधा लोगों के अकाउंट से कटता है और रिसीवर तक पहुंच जाता है. लेकिन आपका फोन में मौजूद एक अन्य ऐप जो आपकी जान का जंजाल बन सकती है इसके बारे में जरूर देखें.

दरअसल, हम जिस अप की बात कर रहे हैं वह स्क्रीन शेयरिंग ऐप है. अगर आपके भी स्मार्टफोन में स्क्रीन शेयरिंग ऐप है तो आपको कभी भी लेने के देने पड़ सकते हैं. वहीं गूगल ने यूजर्स को पहले ही इस बात को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से अपील भी किया है कि अगर किसी भी ऐसे थर्ड पार्टी स्क्रीन शेयरिंग ऐप को डाउनलोड करने से बचे ताकि उनके पर्सनल डाटा किसी के पास न जा सके.

ऐसे ऐप्स को करें डिलीट

गूगल ने लोगों को पहले ही आगाह करते हुए कहा है कि, अगर यूजर्स को जरूर लगता है कि वह किसी ऐसे स्क्रीन शेयरिंग ऐप का इस्तेमाल करें जो उनकी जरूरत का है तो यूज कर सकते हैं. लेकिन हर संभव कोशिश करें कि किसी थर्ड पार्टी स्क्रीन शेयरिंग ऐप का इस्तेमाल ना करें और उसे अपने स्मार्टफोन में भूलकर भी डाउनलोड ना करें.

बना ठगी का सबसे बड़ा अड्डा

बता दें कि, स्क्रीन शेयरिंग ऐप के जरिए ठग आसानी से लोगों के फोन का कंट्रोल अपने पास ले रहे हैं और उनके स्मार्टफोन में मौजूद तमाम तरह के पर्सनल इनफॉरमेशन से लेकर ट्रांजैक्शन पर नजर रख रहे हैं. स्कैमर्स आसानी से लोगों के अकाउंट को इसी की मदद से खाली कर रहे हैं और उनके पर्सनल डाटा को चुराकर किसी थर्ड पार्टी को दे रहे हैं जहां से उन्हें थ्रेट मिल रहा है और उन्हें मजबूरन अधिक पैसा देना पड़ रहा है.