RO के साथ भूलकर भी न करें ये गलती! वरना मुश्किल में पड़ जाएंगे! जानें- ये बातें….

RO Filter Maintainance: बॉडी को मेंटल रखने के लिए दिन में कम से कम 2 से 4 लीटर शुद्ध पानी पीने की सलाह दी जाती है. लेकिन पानी भी शुद्ध पानी होना चाहिए. वैसे तो आम तौर पर आज के समय में लोग वॉटर प्यूरीफायर का इस्तेमाल कर रहे हैं. क्योंकि वॉटर प्यूरीफायर हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद वाला जा रहा है. जहां पानी अच्छा नहीं होता है. वहां तो वॉटर फ्री फायर होना बेहद जरूरी माना जाता है. तो अगर इसका ठीक से ख्याल नहीं रखा गया तो यह शुद्ध पानी को भी अशुद्ध कर सकता है.

लेकिन आपको RO वॉटर प्यूरीफायर का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है. क्योंकि वॉटर प्यूरीफायर अगर लंबे समय तक साथ चलेगा तो कम खर्चे में आप लंबे समय तक शुद्ध से शुद्ध पानी पी सकेंगे. लेकिन आज के समय में लोग वॉटर प्यूरीफायर में लगे फिल्टर को चेंज नहीं करते हैं. जिसकी वजह से पानी से बदबू आने लगता है. हालांकि, एक्सपर्ट की सलाह माने तो 6 से 8 महीने में फिल्टर को जरूर चेंज कर देना चाहिए.

ब्लॉक हो सकते हैं फिल्टर

RO वॉटर प्यूरीफायर को समय-समय पर अपडेट करते रहना चाहिए. क्योंकि पानी में बैठा प्रदूषण फिल्टर की सतह पर जम जाता है. जिसकी वजह से लंबे समय तक फिल्टर ना साफ करने की वजह सेवा ब्लॉक हो जाता है. या फिल्टर होने की क्षमता और पानी की क्वालिटी को भी खराब कर देता है.

एक्सपर्ट कि माने तो साल में एक बार जरूर आपको कार्बन फेडरल बदल देना चाहिए. यह कार्बन फिल्टर क्लोरीन और अन्य खतरनाक किताबों को हटा देता है. जो RO वॉटर प्यूरीफायर के लाइफ और परफॉर्मेंस को बढ़ाता है. फिल्टर का आपके पानी के स्वाद पर काफी प्रभाव पड़ता है.

पाइप और टैंक की सफाई समय पर करें

अगर आपका वॉटर प्यूरीफायर अच्छे से काम करता रहे. तो इसके लिए आपको वॉटर प्यूरीफायर सिस्टम के पाइप को समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए. इसके अलावा टैंक को साफ करने से आपको प्यूरीफायर को बनाए रखने और अच्छी स्थिति में काफी मदद होती है.