भूलकर भी कम वोल्टेज पर ना चलाएं कूलर, फ्रिज और एसी, होगा तगड़ा नुकसान! जानें-

डेस्क : आज के समय में भले ही हर गांव में बिजली पहुंच गई है, लेकिन शहर के लोगों को भी लो वोल्टेज की समस्या से जूझना पड़ रहा है। कम वोल्टेज की बिजली आपके घर में इस्तेमाल होने वाले बिजली के उपकरणों को नुकसान पहुंचा सकती है।

इसके लिए जरूरी है कि आप इस बात का ध्यान रखें कि मेहनत की कमाई से खरीदा गया टीवी, फ्रिज, कूलर आदि जल्दी खराब न हो जाएं। तो आज हम इस आर्टिकल में जानने की कोशिश करेंगे कि बिजली का वोल्टेज कम होने पर क्या करें? तो आइए विस्तार से जानते हैं।

इलेक्ट्रॉनिक उपकरण किस वोल्टेज पर चलाना चाहिए?

घर में उपयोग होने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे फ्रिज, टीवी, पंखा, प्रेस, कूलर और एयर कंडीशनर 220 से 240 वोल्टेज के उपयोग के अनुसार बनाए जाते हैं। यदि वोल्टेज 220 से कम और 240 से अधिक हो तो इन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के खराब होने का डर रहता है।

घर की मुख्य सप्लाई पर स्टेबलाइजर लगाएं

अगर आपके घर में बार-बार वोल्टेज अप-डाउन होता है तो आपको घर की मेन सप्लाई पर 5 किलोवाट का स्टेबलाइजर लगाना चाहिए। 5 किलोवाट का स्टेबलाइजर एयर कंडीशनर, टीवी और फ्रिज की आवश्यकता के अनुसार वोल्टेज बनाए रखकर बिजली की आपूर्ति करता है। साथ ही स्टेबलाइजर के इस्तेमाल से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब नहीं होंगे और आप उन्हें बार-बार रिपेयर करवाने से बचेंगे, जिससे आपके पैसे भी बचेंगे।

वोल्टेज ऊपर-नीचे क्यों होता है?

आपके घर के पास पावर हाउस या ट्रांसफार्मर में खराबी के कारण वोल्टेज में उतार-चढ़ाव होता रहता है। इसके साथ ही ओवरलोडिंग के कारण कई बार वोल्टेज भी कम हो जाता है। अगर ऐसा बार-बार होता है तो आपको इसकी जानकारी बिजली विभाग को देनी चाहिए।