BSNL दे रहा 5 महीने तक रोजाना 2GB डाटा – मुफ्त मिल रही ये सुविधा, सिर्फ 197 रुपये मे- जानें

डेस्क : भले ही Reliance jio और Airtel भारत में सबसे लोकप्रिय टेलीकॉम ऑपरेटर हों, लेकिन आजकल BSNL भी अपने किफायती रिचार्ज प्लान के आधार पर उन्हें पूरी टक्कर देने की कोशिश कर रही है। BSNL के कुछ ऐसे रिचार्ज प्लान हैं जो सस्ते होने के साथ-साथ कई फायदे के साथ आते हैं।

कंपनी के Recharge plans की एक खास बात इनकी validity है, जो अक्सर दूसरे ऑपरेटर्स से ज्यादा होती है और यही इन्हे अलग बनाती है । आज हम आपको BSNL के एक ऐसे ही प्रीपेड प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो अन्य कंपनियों के मुकाबले न सिर्फ सस्ता है, बल्कि ज्यादा वैलिडिटी भी देता है। इस प्लान की कीमत 197 रूपए है।

इस प्लान की सबसे खास बात इसकी वैधता है। यह पूरे 150 दिनों की validity के साथ आता है। इसका मतलब है कि 197 रुपये में आपको 5 महीने के लिए recharge की वैधता के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस प्लान में आपको लंबी वैलिडिटी के अलावा Data benefits भी मिलते हैं। इसमें आपको 2GB डेटा मिलता है जो रिचार्ज एक्टिवेट होने के बाद पहले 18 दिनों के लिए valid होता है। उसके बाद इंटरनेट की speed 40 kbps तक कम हो जाती है।

इस प्लान मे ना सिर्फ calling बल्कि एक और फायदा यह है कि ग्राहकों को इसमें free sms की सुविधा भी मिलती है। लेकिन इस plan मे एक चीज़ जो आपको पसंद नही आएगी,अगर आप इस प्लान के साथ outgoing calls करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अलग से टॉप-अप लेना होगा। लेकिन incoming calls पूरे 150 दिनों तक चलती रहेंगी। अगर हम Reliance Jio जैसी अन्य कंपनियों की बात करें तो यह 199 रुपये में केवल 23 दिनों की वैधता देता है लेकिन Jio के प्लान में आपको 23 दिनों के लिए अनलिमिटेड आउटगोइंग कॉल और प्रतिदिन 1.5GB high speed internet data भी मिलता है।