बिहारी लड़के ने जीता दिल तो जर्मनी से शादी रचाने भारत पहुंची विदेशी महिला – अग्नि को साक्षी मान लिए 7 फेरे

डेस्क : जब दो लोग एक दूसरे से प्यार करते हैं तो वह दुनिया की कोई ताकत से नहीं डरते हैं। दरअसल प्यार की कोई सरहद और सीमा नहीं होती, कुछ ऐसा ही नजारा हमें बिहार में देखने को मिला है, जहां पर सात समंदर पार करके एक महिला ने बिहार के युवक से शादी रचा ली है।

जिससे उनकी शादी हुई है वह जर्मनी की रहने वाली है। दुल्हन को हिंदी बोलनी नहीं आती है, उनको हिंदुओं के किसी रीति रिवाज के बारे में मालूम नहीं है लेकिन फिर भी उन्होंने जिस प्रकार से सभी रीति-रिवाजों को निभाया है उसको देखकर यह नहीं लगा कि यह कोई विदेशी महिला है, बता दें कि इस शादी समारोह में हल्दी से लेकर संगीत जैसी सभी रस्में हुई और उनमें सभी ने हिस्सा लिया।

इतना ही नहीं बल्कि सिंदूरदान के बाद लारीसा ने सभी का आशीर्वाद लिया। लारीसा ने अपनी शादी रचाने के लिए स्पेशल वीजा लगाया था बता दें कि लारीसा के माता-पिता अपनी ही बेटी की शादी में शामिल नहीं हुए क्योंकि उनको वीजा प्रक्रिया में कुछ परेशानी आ गई थी। आपको बता दें कि इस शादी समारोह में सत्येंद्र के पूरे गांव वाले मौजूद थे। यह शादी राजगीर में संपन्न हुई है। राजगीर के होटल में यह शादी पूर्ण रूप से संपन्न में की गई है।

बता दें कि 2019 में सतेंद्र कैंसर जैसी घातक बीमारी पर शोध करने के लिए स्वीडन में गए हुए थे। स्वीडन में ही उनको लारिसा भी मिल गई। ऐसे में जब दोनों ने एक दूसरे को देखा तो दोनों को प्यार हो गया। आज के समय में यह प्यार शादी में तब्दील हो चुकी है। सत्येंद्र का कहना है कि कोरोना के कारण शादी में काफी डिले हो गया। लारिसा का कहना है कि हम दोनों 2019 से एक दूसरे के साथ हैं। मैं जब इंडिया आई तो मैंने शादी करने का सोच रखा था लेकिन मुझे नहीं पता था कि सब कुछ इतना जल्दी हो जाएगा। यहां पर मुझे लोग काफी अच्छे लगते हैं और यहां की संस्कृति से बेहद प्रभावित हैं।

लारिसा ने बताया की मुझे ज्यादा बातें समझ नहीं आती है लेकिन मेरे पति यानी कि सतेंद्र कुमार सब कुछ मुझे समझा देते हैं। सत्येंद्र के घर वालों का कहना है कि आज के समय में सभी लोग समय के साथ बदल रहे हैं और नई चीजों को अपना रहे हैं। सत्येंद्र के बड़े भाई का कहना है की ऐसे में हमें भी बदलना होगा, हमारे भाई ने जो भी किया है वह बहुत अच्छा है। वर वधु को आशीर्वाद देने के लिए गांव में प्रति भोज की भी तैयारी की गई थी। ऐसे में नए नवेले जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए दूर-दूर से लोग आए थे। शादी के बाद इस जोड़ी की खूब चर्चा हो रही है।