Amazon लाया गजब का सर्विस! हाथ दिखाने से हो जाएगी पेमेंट- नहीं होगी कार्ड की जरूरत…

Amazon One Service : हर दिन टेक्नोलॉजी के लिए एक नया दिन होता है और लोग भी टेक्नोलॉजी के साथ लगातार आगे बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में लोग पेमेंट करने के तरीकों को तेजी से अपना रहे हैं. हालांकि पहले के समय में लोग केस के रूप में पैसे का लेनदेन करते थे, उसके बाद धीरे-धीरे रिप्लेस करते हुए कार्ड की ओर ले जा रहे हैं.

लेकिन अब ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफार्म और UPI के जरिए लेनदेन करते हैं. इस प्लेटफार्म के माध्यम से लोग अपने घर पर बैठे ही बैठे अपने फोन से पेमेंट का लेनदेन कर रहे हैं. फिलहाल अभी के समय में पेमेंट के लेनदेन में Phone pay, payTem, Google pay जैसे तमाम ऐप UPI पर काम कर रहे है. लेकिन अब Amazon ने सबसे आगे निकलने का फैसला कर लिया है और कंपनी ने अमेजॉन ऑन (Amazon One) लाने का ऐलान कर दिया है.

क्या है सेटअप का सही तरीका?

अब लोगों को अपना हाथ दिखा कर पेमेंट करना होगा, जिसकी शुरुआत Whole Foods स्टोर से हो गई है. हालांकि यह इतनी पहले से ही कुछ स्टोर्स पर अमेजॉन प्राइम मेंबर्स के जरिए मौजूद थे. लेकिन अब Amazon ऐलान करते हुए कहा कि हम जल्द ही इसे बाकी सभी स्टोर्स पर लागू करने जा रहे हैं अगर आप एक प्राइम मेंबर है तो अमेजॉन ऑन (Amazon One) यूज करके उस पर भारी डिस्काउंट भी पा सकते हैं.

अगर आप इस सर्विस का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले Amazon One Kiosk पर रजिस्टर करना होगा. रजिस्टर करने के लिए आपको अपने दीदी कार्ड को टर्मिनल में रखने के बाद रीडर के ऊपर अपने हाथ को घुमाना होगा, इसके बाद आखिरी में अपना फोन नंबर डालकर एंटर करना होगा जिसके बाद आप का रजिस्ट्रेशन सफल हो जाएगा.

जरूरी बातें कर ले याद?

Amazon Prime Day Sale में तबकतोड़ चली सेलिंग और हर सेकंड में खरीदे गए 5 स्मार्टफोन जिसमे 5G का बोलबाला

Amazon ने खरीद लिया Google Pixel? अब नही मिलेगी कोई वारंटी और ना रिपेयर जबकि रिप्लेसमेंट के लिए चुकाने होंगे पैसे

Sony Play Station 5 पर जोरदार ऑफर, अब कम कीमत में खरीद सकते है ज्यादा समान.

ग्राहकों को प्राइवेसी का पूरा ध्यान?

Amazon ने कहा कि हम अपने ग्राहकों की प्राइवेसी और सिक्योरिटी के मुद्दे पर पूरा ध्यान रखेंगे और किसी थर्ड पार्टी के साथ डाटा शेयर नहीं करेंगे. हालांकि यह डाटा किसी सरकारी एजेंसी के आर्डर पर ही उससे शेयर किया जा सकता है इसके अलावा ही उसका बायोमैट्रिक डाटा को AWS Cloud में स्टोर करके रखा जाएगा.