कभी आपने सोचा आखिर घर के बाहरी हिस्से में क्यों लगाया जाता है Inverter? जानें – बड़ी वजह….

Inverter Blast : आज के समय में अधिकतर लोगों के घरों में बिजली कटौती पर होने वाली परेशानी से बचने के लिए इन्वर्टर (Inverter) लगवाया जाता है। कई बार खराब मौसम के कारण या आदि के बिजली नोट के कारण लाइट कट जाती है और काफी समय तक नहीं आने के कारण हमें काफी परेशानी होती है।

ऐसे में कई जरूरी काम भी रुक जाते हैं। इसलिए घर में रोशनी है और फ्रिज, कूलर, एसी चलाने के लिए लोग इन्वर्टर लगवा देते हैं। लेकिन आपने देखा होगा कि इन्वर्टर को घर के बाहर खुले हिस्से में नहीं लगाया जाता है। लेकिन क्या आपको इसका कारण पता है? अगर इसके बारे में नहीं पता तो हम आपको आज इस आर्टिकल के जरिए यह बात बताने वाले हैं।

इन्वर्टर में होते हैं दो जरूरी पार्ट

देखा जाए तो एक इन्वर्टर (Inverter) में दो जरूरी जिसे होते हैं जिसे UPS और बैटरी कहा जाता है। इसमें लगा UPS बैटरी को चार्ज करता है और बिजली जाने पर इसे सप्लाई देता है। इसके अलावा बैटरी में बिजली जमा रहती है जो सीधे UPS के संपर्क में रहती है और लाइट जाने पर यह सप्लाई देती है। इसलिए आइए जानते हैं कि आखिर इन्वर्टर को घर के बाहरी हिस्से में ही क्यों लगाया जाता है?

क्यों रखते हैं घर के बाहर इन्वर्टर?

बिजली रहते समय इन्वर्टर (Inverter) को चार्ज करने के लिए इसकी बैटरी में तार जुड़े हुए होते हैं और कई बार अधिक लोड पड़ने के कारण बैटरी फट भी जाती है। इसलिए अधिकतर इन्वर्टर को घर के बाहर हिस्सों में लगाया जाता है। अगर कोई ऐसी दुर्घटना होती है तो घर का अधिक नुकसान नहीं होता है और किसी को चोट लगने का खतरा नहीं रहता है।

इन्वर्टर को बाहर रखने के फायदे

  • अगर इन्वर्टर बाहर रखा जाता है तो मैकेनिक इसे बाहर से ही चेक करके जा सकता है.
  • इन्वर्टर में पानी डालने के दौरान जो थोड़ी बहुत गंदगी होती है वह भी बाहर ही रह जाती है और घर में कचरा नहीं होता।
  • ऐसे में ये छोटे बच्चों के सम्पर्क में भी नहीं रहता और कोई दुर्घटना होने से बच जाती है।
  • इसे ऊंचाई पर रखना चाहिए या इसके दरवाजे लगा देने चाहिए।