सतर्क रहें! Electricity Bill भरने के चक्कर में Account हो जाएगा खाली, जानिए- नया स्कैम

Electricity Bill : आजकल सभी काम डिजिटल रूप से होने लगे हैं और इसी कारण लोग जल्दबाजी में ऑनलाइन पेमेंट करने लगे हैं। आप भी अपने मोबाइल में ऑनलाइन रिचार्ज करते होंगे, बिजली का बिल भरते होंगे या गैस बुकिंग करते होंगे या ऑनलाइन ऑर्डर करते होंगे।

लेकिन अब आपको सावधान होने की जरूरत है, क्योंकि बिजली बिल भरने के नाम पर लोगों के साथ बड़ा स्कैम हो रहा है। अक्सर जब हम बिजली बिल भरते हैं तो हमारे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आता है कि आपका बिजली बिल जमा हो चुका है। लेकिन क्या आपके पास कभी ऐसा मैसेज आया है कि अगर आपने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया तो आपका कनेक्शन काट दिया जाएगा?

अगर आपके पास ऐसा कोई मैसेज आया है तो आपको सतर्क होने की जरूरत है। इस तरह का मैसेज आजकल स्कैमर कई सारे लोगों को भेज रहे हैं और उन्हें अपना शिकार बना कर उनसे लाखों रुपए ठग रहे हैं। आइये बताते हैं आपको इस स्कैम के बारे में…..

क्या है बिजली बिल स्कैम?

इसी तरह के एक मैसेज के आने के बाद पश्चिमी गोदावरी जिले के एक व्यक्ति रामकृष्णम राजू को ठग लिया गया है और उसे 1.85 लाख रुपये का चूना लग चुका है। जानकारी मिली है कि रामकृष्णम राजू को अनजान नंबर से एक मैसेज आया था और उसमें लिखा हुआ था कि आपके फरवरी महीने का बिजली बिल बकाया है और इसके साथ एक लिंक दिया गया था। राजू ने सोचा कि ये मैसेज बिजली विभाग की तरफ से आया होगा इसलिए उसने बिना सोचे समझे लिंक पर क्लिक कर दिया।

जब राजू ने दिए गए लिंक पर क्लिक किया तो वह इन वेबसाइट पर पहुंच गया जिसके बाद उसे पेमेंट करने के लिए कंटिन्यू का ऑप्शन दिखाई दिया और उसने ऑप्शन पर क्लिक कर दिया। लेकिन पेमेंट करने के बाद उसे भुगतान के रसीद प्राप्त नहीं हुई तो वह घबरा गया और जिस नंबर से मैसेज आया था उस पर कॉल किया।

इस बार स्कैमर ने कॉल का जवाब देते हुए राजू को एक ऐप डाउनलोड करने को कहा और उससे उसके बैंक खाते की पूरी जानकारी ले ली। इसके बाद रिसीप्ट देने के बहाने से स्कैमर ने राजू के अकाउंट से करीब 1.80 लाख रुपये निकाल लिए।

कैसे रहे सावधान

अगर आपको इस प्रकार की किसी ठगी से बचाना है तो आपको सावधान रहना होगा और पुलिस भी आपको बार-बार इसके प्रति जागरुक करते हुए संदेश दे रही है। पुलिस भी ऐसे लोगों से परेशान हो चुकी है और लोगों को अनजान लिंक पर क्लिक करने से मना कर रही है। ऐसे लोग आपकी बैंक खाते की डिटेल चुरा लेते हैं और आपके खाते से बड़ी रकम उड़ा लेते हैं। अगर आपको ऐसा कोई मैसेज आता है तो उसे तुरंत डिलीट कर दे या फिर इग्नोर कर दे।