BSNL यूजर की बल्ले बल्ले – महज 22 रूपये में 90 दिन तक 2GB डेटा-कॉलिंग, जानें – डिटेल में..

डेस्क : देश के स्वामित्व वाली कंपनी BSNL प्राइवेट कंपनियों Jio, Airtel के पसीने छुड़ा रहे हैं, बहुत सारे लोग एक साथ दो सिम (sim) का उपयोग करते हैं। अगर आप BSNL की सेकंडरी सिम उपयोग कर रहे हैं तो कंपनी के पास आपके लिए बेहद शानदार रिचार्ज प्लान लेकर आया है।

ग्राहक अगर सिम चालू रखने के लिए कोई रिचार्ज ढूंढ रहे हैं जो सस्ती कीमत में वैलिडिटी एक्सटेंशन प्लान हैं। इस तरह आप लंबी अवधि के लिए अपनी सिम (sim) का उपयोग कर सकते हैं। आपको बता दे की BSNL का 22 रूपये वाला रिचार्ज प्लान पूरे 90 दिनों की अवधि के साथ आता है। इस रिचार्ज में सभी लोकल व STD कॉल का चार्ज 30 पैसे प्रति मिनट है।

इसी तरह BSNL का 75 रूपये और 94 रूपये के प्रीपेड प्लान भी ऑफर कर रही है जो क्रमश: 50 और 75 दिन की अवधि के साथ आते हैं। ₹75 के प्लान में 2GB डाटा और Rs 94 के रिचार्ज में 3GB डाटा मिलता है। दोनों ही प्लांस में कॉलिंग के लिए 100 मिनट फ्री मिल रहे हैं।

अगर BSNL के 88 रूपये वाले प्रीपेड प्लान में 90 दिनों की वैधता मिलती है और इसमें आपको Local-STD कॉल के लिए 0.8 पैसे/सेकंड चार्ज देना होगा। अगर आपको अपने सेकंडरी नंबर पर डाटा की ज़रूरत है तो आप ₹198 का रिचार्ज कर सकते हैं जिसकी वैधता 50 दिन है और आप प्रतिदिन 2GB डाटा पा सकते हैं।