Bihar

अब Pappu Yadav को ‘लॉरेंस बिश्नोई गैंग’ ने धमकाया, दो टके का क्रिमिनल कहा था…

Pappu Yadav : हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव एक बार फिर से सुर्खियों में है. दरअसल, NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने X पर ट्वीट करके लॉरेंस बिश्नोई गैंग को दो टके का क्रिमिनल बताते हुए कहा था कि अगर कानून इजाजत दे तो वो लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क का 24 घंटे में सफाया कर देंगे. अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने भी पप्पू यादव को कथित तौर पर धमकी दी है. बताया जा रहा है की पप्पू यादव को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अनजान नंबर से फोन करके यह धमकी दी गई है.

बता दे की 3 बार विधायक और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी से मिलने पप्पू यादव गुरुवार को मुंबई भी गए थे. जीशान से मुलाकात के बाद पप्पू यादव ने X पर ट्वीट करके कहा था कि वो हर परिस्थिति में बाबा सिद्दीकी के परिवार के साथ हैं. पप्पू यादव ने जीशान से मुलाकात के बाद बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से भी मिलने की कोशिश की लेकिन शूटिंग के चलते मुंबई से बाहर होने के कारण उनकी मुलाकात नहीं हो सकी.

हालांकि, सलमान खान से फोन पर बातचीत में पप्पू यादव ने उनसे कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, वो उनके साथ हैं. काल हिरण शिकार केस को लेकर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान लगातार लॉरेंस गैंग के टॉप टारगेट हैं और उन्हें बार-बार धमकी मिल रही है.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button