Yuvraj Singh : “वॉरियर इज बैक”, मैदान पर वापस लौटे सिक्सर किंग, जड़े लंबे शॉट्स

सिक्सर किंग के नाम से मशहूर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह(Yuvraj Singh) ने एक बार फिर मैदान पर वापसी की. उन्होंने नेट में जमकर अभ्यास किया और लंबे हिट्स भी जमाये. इस साल दिसंबर में युवराज सिंह 41 साल हो जाएंगे मगर उनका जज्बा आज भी पहले की तरह ही कायम है.

हाल ही में युवराज सिंह ने अपनी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह अपने क्रिकेट किट को कार से लेकर ग्राउंड तक आते हैं. यहां वह तैयार होकर नेट प्रैक्टिस के लिए उतरते हैं. और नेट में लंबे हिट्स लगाते हैं.

वीडियो के शुरुआत में युवराज सिंह कहते हैं, “वॉरियर इज बैक.” वहीं उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “क्या मैंने बुरा तो नहीं किया? जो होने जा रहा है ,उसके लिए काफी उत्साहित हूं.” वीडियो में युवराज ने कहा, “मैंने कहा थोड़ी क्रिकेट की प्रैक्टिस भी करनी है यह न हो जब टूर्नामेंट आए तो.”

ड्रिंक ब्रेक के बाद युवराज सिंह को कहते हुए सुना जा सकता है, ‘मेरी तो सांस ही वापस नहीं आ रही है बैटिंग करके’. बता दें युवराज सिंह ने साल 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. दो बार वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे युवराज सिंह इस साल होने वाली लिजेंड लीग क्रिकेट(LLC) टूर्नामेंट में खेलने वाले हैं. यह मैच इसी साल कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान पर खेला जाएगा. युवराज इसी मैच की तैयारी में जुटे हैं.

यह स्पेशल मैच आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर सितंबर में होने जा रहा है. पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की कप्तानी वाली टीम महाराजा से खेलते दिखेंगे. यह मुकाबला वर्ल्ड जायंट्स टीम के खिलाफ होगा, जिसकी कप्तानी 2019 के वर्ल्ड कप विजेता इंग्लिश कप्तान ओएन मोर्गन के हाथ में होगी.