सचिन और विराट में से कौन है बेहतर बल्लेबाज? यह पूछे जाने पर जानिए क्या दिया Sachin Tendulkar ने जवाब

डेस्क : सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने शुरुआती वादों के बाद अपने करियर में लंबा सफर तय करने के लिए विराट कोहली की तारीफ की भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को विश्व क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक माना जाना है। अक्सर विराट की तुलना क्रिकेट के दिग्गजों के साथ होती है। क्रिकेट जगत में विराट कोहली को क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का उत्तराधिकारी माना जाता है।

जब सचिन तेंदुलकर से यह पूछा गया कि विराट और सचिन में बेहतर बल्लेबाज कौन है जाने क्या है सचिन का जवाब। इन डेप्थ शो में होस्ट ग्राहम बेनसिंगर द्वारा पूछे जाने पर कि सचिन और कोहली में से बेहतर बल्लेबाज कौन है, सचिन ने हंसते हुए जवाब दिया, हम दोनों एक ही टीम में रहें तो कैसा रहेगा (how about having us both in one team)। सचिन तेंदुलकर ने विश्व क्रिकेट में कई ऐसे कीर्तिमान स्थापित किए है जिनका टूट पाना शायद ही संभव है। सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए। तेंदुलकर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों व टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर है। सचिन विश्वक्रिकेट में 100 शतक मारने वाले इकलौते क्रिकेटर है।

सचिन तेंदुलकर ने अपने उत्तराधिकारी कहे जाने वाले विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा,’विराट कोहली एक अच्छे दोस्त हैं। पिछले दशक में उनके कैरियर ने कैसे आकार लिया है, यह देखकर बहुत मुझे खुशी हुई। जब उन्होंने शुरू किया तो मैं उस समय टीम का हिस्सा था और मैंने उनकी आंखो में जुनून, उनमें आग और भूख देखता था और उसके बाद से, उन्होंने अपने खेल पर कैसे कड़ी मेहनत की है और उन्होंने अपनी जीवन शैली को कैसे हासिल किया है.. उल्लेखनीय रहा है।’

विराट कोहली अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक लगा चुके है। सचिन को बचपन से अपना आदर्श मानने वाले भारतीय पूर्व कप्तान विराट पहले ही सचिन से हो रही तुलनाओं पर प्रतिक्रिया दे चुकें है। विराट कोहली ने ब्रेकफास्ट विथ चैंपियंस में पहले ही कहा था,’आप केवल उनकी तुलना कर सकते हैं जो तुलना के योग्य हों। आप मेरी तुलना किसी ऐसे व्यक्ति से कर रहे हैं जिसकी वजह से मैंने सबसे पहले क्रिकेट खेलना शुरू किया। कौशल स्तर के मामले में मेरे पास कोई मौका नहीं है। वह अब तक के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। फिर आप तुलना भी कैसे कर सकते हैं? मैंने हमेशा कहा है कि यह सही नहीं है, नहीं। उन्होंने हमारे देश को गौरवान्वित किया है और हमारी तुलना उनसे करना सही नहीं है। यह पीढ़ी, कोई मौका नहीं। ” विराट कोहली इन दिनों बबल ब्रेक पर है, श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम में वापसी करेंगे।