Sunil Gavaskar Birthday: गावस्कर जैसा न कोई था और न कोई होगा, टेस्ट के पहले 10 हजारी…

Happy Birthday Sunil Gavaskar: जुलाई का महीना ना जाने क्यों भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बेहद खास माना जाता है शायद इसकी वजह यह है कि जुलाई के महीने में तीन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तानओं का जन्मदिन आता है वीरेंद्र सहवाग(virendr sehwag) ने एक बार मजाकिया अंदाज में ट्वीट करते हुए कहा था कि जुलाई में पैदा हो और भारत के कप्तान बन जाओ.

यह बात कही न कही है सही साबित होती हुई दिख रही है क्योंकि इसके पहले 7 और 8 जुलाई को महेंद्र सिंह धोनी(MS dhoni) और सौरव गांगुली(saurav ganguli) का जन्मदिन था और यह दोनों ही भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी कर चुके हैं आज यानी 10 जुलाई को भारतीय क्रिकेट टीम के लिटिल चैंपियन और टेस्ट क्रिकेट के पहले 10हजारी सुनील गावस्कर(sunil gavaskar( का जन्मदिन है.

टेस्ट में बेस्ट रहे है सुनील गावस्कर(sunil gavaskar): सुनील गावस्कर(sunil gavaskar)को भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम का सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों और ओपनर में से एक गिना जाता है सुनील गावस्कर(sunil gavaskar) उस दौर में बिना हेलमेट के खेलते थे जब वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज अपनी गेंदों से बल्लेबाजों को डरा देते थे उनकी रूह को कंपा देते थे 7-7 फुट के गेंदबाजों के सामने 5 फीट कुछ इंच का यह बल्लेबाज सीना चौड़ा करके खड़ा होता था

और बेहतरीन शॉट लगाता था सुनील गावस्कर(SUNIL GAVASKAR) टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले भारत और विश्व के पहले बल्लेबाज थे उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने समय में सबसे ज्यादा आज चौथी स्टेट शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया था

बात करें तो सुनील गावस्कर(SUNIL GAVASKAR) एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज है उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में 774 रन बनाए थे जो आज तक भारत के लिए एक रिकॉर्ड है. सुनील गावस्कर 1983 वर्ल्ड कप(1983 world cup) जीतने वाली टीम के हिस्सा थे वह जिन जिन मैचों में खेले भारतीय क्रिकेट टीम ने उन मैचों में पराजय का मुंह नहीं देखा