Team india ने रखा कैरिबियाई धरती पर कदम, Ishan Kishan को मिली अहम जिम्मेवारी….

Team india ने वेस्टेंडिज के धरती पर कदम रख दिया है। BCCI ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है जिसमे खिलाड़ी समुंद्र किनारे मस्ती करते हुए देखा जा सकता है। टीम के वेस्टइंडीज पहुंचते ही इशान किशन को एक नई और अहम जिम्मेवारी भी सौंप दी गई है।

Team इंडिया के इस वीडियो में सभी खिलाड़ी समुंद्र के बॉलीबॉल खेलते नजर आरहे हैं। वीडियो में विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ी बहुत ही चिल मूड में नजर आरहे हैं तो वहीं इशान किशन को कैमरा मैन की जिम्मेवारी दी गई है। इशान किशन इस नए कम के साठ बहुत कुल हैं और अपने इस नई जिम्मेवारी को काफी एंजॉय कर रहे हैं।

कप्तान रोहित के नेतृत्व वाली यह Team india पहले दो टेस्ट मैच खेलेगी फिर 3ODI और फिर 5 मैचों का T20 श्रृंखला भी खेलेगी। पहला टेस्ट मुकाबला 12 जुलाई से शुरू होगा तो वहीं दूसरा मुकाबला 20 जुलाई से। वनडे का पहला मुकाबला 27 जुलाई को होगा तो आखिरी मैच 1 अगस्त को। T 20 का पहला मैच 3 अगस्त को शुरू होगा और आखिरी मैच 13 अगस्त को खेला जाएगा।

भुलानी होगोर WTC की हार

भारतीय टीम एक लंबे ब्रेक के बाद वेस्टइंडीज के दौरे पर गई है। इंग्लैंड के धरती वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थीं, कंगारू गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे तो वहीं भारतीय गेंदबाजों ने भी कोई खास प्रदर्शन नहीं किया था। ऐसे समय में जरूरी है कि भारतीय टीम उस हार को भुलाकर कैरिबियाई धारती अपना शानदार प्रदर्शन दें।