‘धोनी-कोहली की पूजा बंद करो, आखिर क्यों गौतम गंभीर ने दिया ऐसा बयान? जाने पूरा मामला

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) हमेशा अपनी सीधी और तीखी बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं. अब टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी ने भारतीय क्रिकेट टीम में एक खिलाड़ी को हीरो बना देने वाले कल्चर की जमकर आलोचना की है. गंभीर का मानना है कि जिस तरह से विराट कोहली(Virat Kohli) और एमएस धोनी(MS Dhoni) के लेकर फैंस के मन में जुनून है, वह बाकी खिलाड़ियों के लिए भी होना चाहिए.

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए गौतम गंभीर ने कहा,“ जब विराट कोहली ने 100 रन बनाए तब मेरठ के एक छोटे से शहर का युवा लड़का(भुवनेश्वर कुमार) जो 5 विकेट लेने में कामयाब रहा किसी ने भी उसके बारे में बात करने की जहमत नहीं उठाई. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उस वक्त मैं कमेंट्री के दौरान अकेला था, जिसने भुवनेश्वर कुमार के बारे में बात की थी. उन्होंने 4 ओवर फेंके और 5 विकेट हासिल किए मुझे नहीं लगता कि कोई इसके बारे में जानता भी है.”

गौतम गंभीर ने आगे कहा,“ लेकिन विराट कोहली ने 100 किया और देश में हर जगह जश्न मनाया गया. भारत को एक सिंगल हीरो को पूजने के कल्चर से बाहर आने की जरूरत है चाहे वह भारतीय क्रिकेट हो, राजनीति हो या दिल्ली क्रिकेट हो. हमें हीरोज की पूजा बंद करनी होगी केवल एक चीज जिसकी पूजा करने की हमें आवश्यकता है वह है भारतीय क्रिकेट या फिर दिल्ली या भारत.”

बता दें एशिया कप 2022 के सुपर- 4 राउंड के आखिरी मुकाबले में विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंदों में 122 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं इस मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार ने भी गेंद से कमाल दिखाया. 4 ओवरों में 4 रन देते हुए भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट हासिल किए. टी20 फॉर्मेट में पांच विकेट लेना किसी करिश्मे से कम नहीं माना जाता.