हवा में बल्ला लहराकर, मैदान में चक्कर लगाकर Sarfaraj Khan ने ऐसे मनाया शतक का जश्न, देखें वीडियो

Sarfaraj Khan: सौराष्ट्र रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच ईरानी कप का मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है. रेस्ट ऑफ इंडिया टीम की कमान हनुमा विहारी(Hanuma Vihari) संभाल रहे हैं. टॉस जीतकर हनुमा विहारी ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया जो कि सही साबित हुआ. सौराष्ट्र की टीम मात्र 98 रन के स्कोर पर सिमट गई. जिसके बाद रेस्ट ऑफ इंडिया की ओर से खेलते हुए सरफराज खान (Sarfaraj Khan) ने एक जबरदस्त शतकीय पारी जड़ी है. उन्होंने मुश्किल परिस्थिति में आकर टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली है. अपने शतक के बाद उन्होंने बड़े अनोखे अंदाज में जश्न मनाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

घरेलू क्रिकेट में अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाने जाने वाले 24 वर्षीय सरफराज खान ने ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए सौराष्ट्र के खिलाफ एक शानदार शतकीय पारी खेली है. 92 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने शतक जड़ा. वह अभी भी 119 गेंदों में 125 रन बनाकर खेल रहे हैं 105 के अच्छे स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए सरफराज ने इस पारी में 19 चौके और 2 बड़े छक्के भी लगाए.

सौराष्ट्र के खिलाफ ईरानी कप में शतक लगाते हुए सरफराज खान ने अनोखे तरीके से जश्न मनाया. सरफराज ने शतक लगाने के बाद सबसे पहले अपना अग्रेशन दिखाया. उसके बाद उन्होंने लेट पंजाबी सिंगर सिध्दू मूसेवाला का सिगनेचर स्टेप कॉपी किया और अपनी थाई पर हाथ मारा. बता दें टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी कैच पकड़ने के बाद अक्सर मैदान पर इसी अंदाज में जश्न मनाते हुए दिखाई देते हैं. वहीं इसके बाद सरफराज खान ने पिच को चूमा और ड्रेसिंग रूम की तरफ देखते हुए बल्ला हवा में उठाया. इतना ही नहीं इसके बाद उन्होंने मैदान का चक्कर भी लगाया. शतक के बाद उनके सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

इस शतकीय पारी के साथ ही सरफराज खान ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 10 शतक लगा लिए हैं. इसी के साथ ही उन्होंने 8 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं. गौरतलब है जब वह बल्लेबाजी करने आए तो टीम 18 रनों पर अपने 3 विकेट गंवा चुके थी. जिसके बाद से सरफराज खान ने कप्तान हनुमा विहारी के साथ मिलकर पारी को संभाला और तेज गति से रन बनाते हुए एक शानदार शतक जड़ दिया. अपनी ताबड़तोड़ पारी के जरिए उन्होंने रेस्ट ऑफ इंडिया टीम से दबाव भी हटा दिया.