Ravindra Jadeja ने ट्रेंडिंग पुष्पराज स्टाइल में सेलिब्रेट किया अपना विकेट

डेस्क : भारत और श्रीलंका टी -20 सीरीज का पहला मैच लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेई एकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। भारत ने पहला मुकाबला आसानी से 62 रनों के अंतराल से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंजरी के बाद श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में वापसी कर रहे रवींद्र जड़ेजा इंटरनेट पर चर्चा का विषय बने हुए है।

भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja ) अपने अलग स्टाइल और अंदाज के लिए जाने जाते है। जड़ेजा का सेलिब्रेशन औरों से हटकर होता है । श्रीलंका के खिलाफ चल रही सीरीज के पहले टी -20 मुकाबले में लंकाई बल्लेबाज दिनेश चांडीमल का विकेट लेने के बाद पुष्पराज ट्रेंडिंग स्टाइल में विकेट को सेलिब्रेट करते नजर आए भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडे़जा।

अपना दूसरे ओवर डाल रहे रवींद्र जड़ेजा ने 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर दिनेश चांडीमल को स्टंप आउट कर दिया। भारतीय विकेटकीपर ईशान किशन के लिए यह आसान स्टंपिंग थी। चांडीमल का विकेट लेने के बाद स्टेडियम में पुष्पा का ट्रेंडिंग स्टाइल कॉपी करते दिखे रवींद्र जडे़जा।

जड़ेजा का खेल मैदान में यह सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। एक फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ सर जड़ेजा बैक इन स्टाइल ??? ये झुकेगा नहीं??’ , वहीं एक यूजर ने लिखते हुए कहा,’ जड़ेजा सर झुकेगा नहीं साला चांडीमल को ले लिया’।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा,’उनकी परफॉर्मेस से बहुत खुश हूं, आप रवींद्र जडेजा को ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करते हुए देखना जारी रखेंगे। वह अच्छी फॉर्म में है विशेष रूप से टेस्ट क्रिकेट में ,और हम इसे सीमित ओवरों में इस्तेमाल करना चाहते हैं।’ रवींद्र जड़ेजा चोट की वजह से टीम से बाहर थे, दो महीने के अंतराल के बाद सर जड़ेजा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे है।