MS Dhoni घुटनो के दर्द का करवा रहे हैं इलाज, सस्ते डॉक्टर से ले रहे हैं महज ₹40 की दवाई

भारतीय पूर्व कप्तान एमएस धोनी(MS Dhoni) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हालांकि इस बार कारण क्रिकेट के मैदान पर उनका प्रदर्शन नहीं बल्कि घुटनों के दर्द की समस्या है. पूर्व कप्तान एमएस धोनी इन दिनों घुटने के दर्द से परेशान है.और वह उसका इलाज रांची में एक सुदूर गांव के में पेड़ के नीचे बैठकर मरीजों का इलाज करने वाले वैद्य से करा रहे हैं. IPL के बाद अपनी एक परेशानी को लेकर एम एस धोनी सुर्खियों में बने हुए हैं.

कैप्टन कूल का चल रहा है इलाज

जंगली जड़ी बूटियों की मदद से पारंपरिक तौर पर इलाज करने वाले वैद्य बंधन सिंह खरवार का कहना है कि बाकी मरीजों की तरह धोनी का भी मात्र ₹40 में इलाज करते हैं. वह पिछले 28 सालों से पेड़ के नीचे त्रिपाल का टेंट लगाकर कई बीमारियों का इलाज करते आए हैं. वैद्य बंधन सिंह खरवार रांची से लगभग 70 किलोमीटर दूर लापुंग थाना क्षेत्र के कातिंकेला में मरीजों का इलाज कर रहे हैं.

वैद्य से ले रहे हैं दवा

वैद्य बंधन सिंह खरवार ने बताया कि एमएस धोनी पिछले 1 महीने में 4 बार उनसे दवा की खुराक लेने पहुंचे हैं. दरअसल वैद्य जी हड्डियों की बीमारी के इलाज के लिए जो दवा तैयार करते हैं वह मरीजों को घर ले जाने के लिए नहीं है. धोनी से पहले उनके माता-पिता भी इन वैद्य से अपना इलाज करा चुके हैं. उनको फायदा हुआ तो धोनी भी वहां घुटनों के दर्द का इलाज कराने पहुंच गए. बंधन सिंह ने बताया कि वह शुरू में न तो धोनी के माता-पिता को पहचानते थे और न ही वह पहली बार में एमएस धोनी को पहचान पाए.

आम मरीज की तरह आते है धोनी

बंधन सिंह खरवार ने बताया कि उन्हें पहले उनके(धोनी) बारे में नहीं पता था. लेकिन जब आसपास के युवाओं ने उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए भीड़ लगाई तब जाकर उन्हें इस बात का पता चला. वैद्य के अनुसार धोनी आम आदमी की तरह आते हैं और दवा लेते हैं. बड़ा आदमी होने पर उन्हें कोई गुरूर नहीं है. लेकिन अब जब उनके फैंस जान गए हैं कि वह हर चार-पांच दिन बाद दवा लेने आते हैं, तो वहां खासी भीड़ लगी रहती है. इसलिए जब वह गांव पहुंचते हैं तो अपनी गाड़ी में ही दवा लेते है. पिछले 1 महीने में धोनी के साथ गांव के कई सारे लोगों ने तस्वीरें खिंचवाई.