IPL सीजन 15 की मार्च 26 से हो रही है शुरुवात, बदल गया है फॉर्मेट, जानिए कब और कहां खेले जायेंगे IPL के मैच

विश्वप्रसिद्ध टी-20 लीग IPL ( Indian Premiere League) ki शुरुवात 26 मार्च से हो रही है। इस बार आईपीएल भारत में ही होगा। आईपीएल के 15वें संस्करण में दो नई टीमों को शामिल किया गया है। कुल दस टीमें इस लीग का हिस्सा होगी, लखनऊ सुपरगायंट्स, गुजरात टाइटंस दो नई टीमें है। आईपीएल की शुरुवात 26 मार्च से होगी व फाइनल 29 मई को खेला जाएगा। आईपीएल का शेड्यूल बीसीसीआई द्वारा अभी तक जारी नही किया गया है।

आईपीएल की टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। दस टीमों को दो अलग ग्रुप में विभाजित किया गया है। ग्रुप A में शामिल है : मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइटराइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरगायंट्स। ग्रुप B में शामिल है: चेन्नई सुपरकिंग्स, सनराइजर हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस। महाराष्ट्र आईपीएल में खेले जाने वाले लीग मैचों की मेजबानी करेगा। प्लेऑफ्स ,फाइनल मैच के लिए अभी तक मैच venue तय नही हुआ है। आईपीएल 2022 के लीग मैच पुणे और मुंबई में खेले जाएंगे। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कुल 20 मैच खेले जाएंगे, 15 मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम, 20 मैच डी वाय पाटिल स्टेडियम और 15 मुकाबले महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेले जाएंगे।

IPL 2022 में हिस्सा लेने वाली दस टीमें कुल 14 लीग मैच खेलेंगी। हर टीम अपने 4 मैच वानखेड़े और डी वाय पाटिल स्टेडियम में खेलेंगी, तो वही 3 मुकाबले ब्रेबोर्न स्टेडियम और पुणे में खेले जाएंगे। पिछले सीजन की तरह इस बार भी केवल चार टीमें ही playoffs के लिए क्वालीफाई कर पाएंगी।आईपीएल का फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा। इस विश्वप्रसिद्ध T-20 लीग की शुरुवात 26 मार्च से होगी, सभी मुकाबलों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क व disney+ hotstar पर होगा।

IPL Chairman ब्रिजेश पटेल ने कहा,’ IPL ki शुरुवात 26 मार्च से होगी, पूरा शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। महाराष्ट्र सरकार के अनुसार दर्शक भी मौजूद होगें चाहे वह 25% हो या 50% हो।’