IND Vs SL : T-20 में भारत की लगातार 12वीं जीत, सीरीज में किया 3-0 से श्रीलंका का सफाया

IND Vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच हुआ आखिरी T-20 मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। भारत ने श्रीलंका को सीरीज के आखिरी मुकाबले में 6 विकेट से मात दी। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी मैच जीतकर लंकाई टीम को सीरीज में क्लीन स्वीप कर T-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार 12वीं जीत हासिल की। इससे पहले यह रिकॉर्ड अफगानिस्तान और रोमानिया के नाम था, श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत के साथ भारत ने इन दोनो टीम की बराबरी कर ली है।

श्रीलंका के कप्तान दासून सनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लंकाई टीम बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाई और 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। श्रीलंका के कप्तान दासून सानका ने 38 गेंदों में नाबाद 74 रनों की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाया। श्रीलंका ने भारत के सामने 147 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में भारतीय टीम ने 16.5 ओवर्स में ही आसानी से हासिल कर लिया। भारत की ओर से आवेश खान ने 2 विकेट,हर्षल पटेल,मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट लिया।

भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने 45 गेंदों में नाबाद 73 रनों की पारी खेली। भारत ने सीरीज 3-0 से सीरीज अपने नाम की। श्रेयस के अपने T -20 अंतरराष्ट्रीय करियर की 6वीं फिफ्टी लगाई। श्रेयस ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में 57*, धर्मशाला में हुए दूसरे मैच में 74 व आखिरी मैच में 73 रनों की शानदार पारी खेली। श्रेयस के सीरीज में कुल 204 रन बनाए, तीन मैचों की bilateral series में यह भारतीय खिलाड़ी का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। इससे पहले भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 199 रन बनाए थे। श्रेयस को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी व सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच व प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

श्रेयस ने खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा,’जाहिर तौर पर तीनों अर्द्धशतक मेरे लिए खास रहे। कल, श्रृंखला जीतना … तो हाँ आखिरी। ईमानदारी से कहूं तो फॉर्म में आने के लिए आपको सिर्फ एक गेंद की जरूरत होती है। इस सीरीज में मुझे जो भी मौके मिले, उससे मैं वास्तव में खुश हूं।’ भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच मोहाली में 4 मार्च से खेला जाएगा। भारतीय टीम की निगाहें टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करने की होगी।