India vs West Indies : Final T20 मुकबला आज , विराट कोहली ऋषभ पंत को मिला आराम

वेस्ट इंडीज के भारतीय दौरे का फाइनल टी 20 मुकाबला आज शाम 7 बजे भारत और वेस्ट इंडीज के बीच ईडेन गार्डन कोलकाता में खेला जाएगा । तीन टी- 20 मैचों की सीरीज में भारत ने 2- 0 की बढ़त बना ली है । भारत के पास वेस्ट इंडीज को क्लीन स्वीप करने का मौका है, वही वेस्ट इंडीज की नज़र भारतीय दौरे के अंत जीत के साथ करना चाहेगी । इंडिया और वेस्ट इंडीज के बीच खेले गए आखिरी 19 टी – 20 में अब तक भारत को ने 12 जबकि वेस्ट इंडीज ने 6 मैच जीते है, वही एक मैच बेनतीजा रहा ।

वेस्ट इंडीज को एकदिवसीयअंतरराष्ट्रीय सीरीज में भी 3-0 सीरीज हार का सामना करना पड़ा। भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली व युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को वेस्ट इंडीज के खिलाफ आखिरी टी – 20 मुकाबले व श्रीलंका टी – 20 सीरीज के लिए आराम दिया गया । विराट और पंत श्रीलंका के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज में वापसी करते नज़र आयेंगे। कोहली,पंत की जगह टीम में श्रेयस ईयर को भारतीय प्लेइंग XI में जगह मिल सकती है। युवा ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में शामिल किया जा सकता है ।

इंडियन क्रिकेट टीम की नजर साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने टी – 20 वर्ल्ड कप पर है। रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम का लक्ष्य चैंपियनशिप जीतना है । हर बिलेटरल टी – 20 सीरीज को भारतीय टीम प्रैक्टिस मैच के रूप में देखती है। वेस्ट इंडीज के खिलाफ आखिरी टी- मैच में भारत की निगाहें वेस्ट इंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप करने की होगी। वेस्ट इंडीज बनाम भारत खेले गए दूसरे टी -20 मैच में मिली जीत के साथ ही इंडिया टी – 20 इंटरनेशनल में 100 जीत दर्ज करने वाली दूसरी टीम बनी, इससे पहले पाकिस्तान के नाम यह रिकॉर्ड था।

संभावित XI : रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस इयर,सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश ईयर, दीपक चहर/ शार्दुल ठाकुर, कुलदीप/चहल, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई ,हर्षल पटेल ।