World Cup 2023 : वर्ल्ड कप से भारत को होगा फायदा? लेकिन इन लोगों को परेशानी का करना पड़ सकता है सामना

Cricket World Cup 2023 : लंबे समय तक काम करने के बाद लोग हैंगआउट (Hangout) के लिए वैकेशन प्लान (Vacation Plan) करते हैं। लोग अलग-अलग समय में अपने सुविधा अनुसार कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बनाते हैं लेकिन अक्टूबर नवंबर (October November) में घूमने वालों की तादाद ज्यादा रहती है। क्योंकि इस महीने में न ज्यादा ठंड और न ज्यादा गर्मी पड़ती है। इसलिए लोग इन महीनों में कहीं बाहर जाने का खूब प्लान करते हैं। लेकिन इस साल ऐसे लोगों के लिए यह महीना आर्थिक दृष्टि से परफेक्ट नहीं हो सकता है।

कारण है देश में हो रहे वर्ल्ड कप (World Cup 2023)। दरअसल इस महीने के 5 तारीख से ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) की शुरुआत हो रही है। जिसके चलते बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई (Bengaluru, Hyderabad, Kolkata, Mumbai) जैसे महानगरों में होटल (Hotel) और फ्लाइट के किराया (Flight Fare) में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसके पीछे के कारण जिस जिस महानगर में मैच है वहां दर्शक मैच (Match) को देखने के लिए होटल बुक (Hotel Book) कर रहे हैं।

जिन शहरों में भारत का मैच है उन शहरों (Metropolitan City) में होटल के किराए (Hotel Fare) में ज्यादा इजाफा देखने को मिली है। मेक माई ट्रिप (MakeMyTrip), ओयो (Oyo), यात्रा ऑनलाइन (Yatra Online) के अनुसार हैदराबाद (Hyderabad), बेंगलुरु(Bengaluru), कोलकाता(Kolkata), धर्मशाला (Dharmshala), मुंबई (Mumbai) जैसे महानगरों में होटल के रूम के किराए (Hotel Room Fare) में बेतहाशा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आपको बता दें यह वह शहर है जहां भारत का मैच (India ODI Match World Cup 2023) खेला जाना है।

वही भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) का मैच जिस शहर में खेला जाना है उन शहरों में होटल के किराए (Hotel Fare) का तो पूछिए ही मत। ऑनलाइन रिपोर्ट्स (Online Reports) के अनुसार भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के मैच के दिन उन शहरों में होटल के