IND vs ZIM : जिम्बाब्वे का सूपड़ा साफ करने के बाद, ‘काला चश्मा’ पर जमकर नाची टीम इंडिया, देखें

भारत ने जिम्बाब्वे दौरे पर मेहमान टीम को 3-0 से हराकर सीरीज पर कब्जा किया. तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने अपना दबदबा कायम रखते हुए वेस्टइंडीज की तरह जिम्बाब्वे को भी क्लीन स्वीप किया. आखिरी मुकाबले और पूरे जिंबाब्वे सीरीज के हीरो शुभमन गिल(Subhman Gill) रहे. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया.

सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने के बाद टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में जश्न मनाया. भारतीय टीम में मशहूर फिल्मी गाने ‘काला चश्मा’ पर जमकर ठुमके लगाए. टीम के उप कप्तान शिखर धवन(Shikhar Dhawan) ने इस जश्न का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया.

राहुल- धवन ने हटाया कैमरे का शटर – वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैमरा ऑन होते ही कप्तान केएल राहुल(KL Rahul) उपकप्तान धवन अपने हाथों से शटर को कैमरे से ऊपर हटाते हैं और पीछे का दृश्य दिखने लगता है. बैकग्राउंड में काला चश्मा गाना बज रह होता है और इसके बाद सभी भारतीय खिलाड़ी इस गाने पर डांस करने लगते हैं. इसी बीच ईशान किशन(Ishan Kishan) ने जबरदस्त डांस स्टेप्स दिखाएं और पूरी टीम ने उनका साथ दिया.

वीडियो के आखिर में शुभमन गिल ने भी अपने डांस मूव्स दिखाए. बीच में शिखर धवन ने भी जबरदस्त डांस किया. इस जश्न में आवेश खान(Avesh Khan), मोहम्मद सिराज(Mohammad Siraj), कुलदीप यादव(Kuldeep Yadav), रितुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad), दीपक चहर(Deepak Chahar), राहुल त्रिपाठी(Rahul Tripathi), शाहबाज अहमद(Shahbaz Ahmad) भी नजर आते हैं. वहीं कप्तान केएल राहुल शटर हटाने के बाद किनारे हो जाते हैं वह कैमरे में दिखाई नहीं देते.

सीरीज विजेता बनी टीम इंडिया– टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 289 रन बनाए. जवाब में मेजबान टीम 290 रनों के लक्ष्य से 13 रन दूर रह गई और 276 रन पर ऑल आउट हो गई. भारत की ओर से शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली. वहीं जिम्बावे की ओर से सिकंदर रजा ने शतक लगाकर अपनी टीम को जिताने की पूरी कोशिश की. भारत की ओर से आवेश खान ने तीन विकेट चटकाए वहीं दीपक चाहर, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को भी दो-दो विकेट मिला.