रेलवे का गजब कारनामा! पटरी के बीचों-बीच लगा दिया ओएचई लाइन का पोल..

डेस्क : मध्य प्रदेश के सागर में बीना-सागर-कटनी तीसरी लाइन का काम चल रहा है। इसमें रेलवे के आला अफसरों की नाक के नीचे नरयावली से ईसरवारा रेलवे स्टेशन के बीच में पटरियों के बीच हास्यास्पद OHE पोल और अजूबा बना दिया है, जिसे देखतेआप भी अचंभित रह जाएंगे।

दरअसल यहां पर दो पटरियों के बीच बिजली का भारी-भरकम OHE पोल खड़ा कर दिया गया है। यह रेलवे की OHE लाइन का हैवी पोल है, जिससे ट्रेन के इंजन को बिजली सप्लाई मिलती रहती है। मामला उजागर होने के बाद अब रेलवे के ठेकेदार से लेकर रेलवे के अधिकारी तक एक-दूसरे पर गलती थोप रहे हैं।

पटरी के अंदर OHE लाइन का पोल, ईसरवारा स्टेशन रूम के ऊपर से बिजली लाइन : ईसरवारा रेलवे स्टेशन एक सा छोटा स्टेशन है, इसलिए यहां चार कमरों का एक छोटा सा स्टेशन बना हुआ है। एक रेलवे के ठेकेदार की गलती के कारण यहां एक साथ दो गलतियां की हो गई हैं। पहले तो ठेकेदार ने गलत पटरी बिछा दी तो दूसरे ने पटरी के अंदर OHE हाईटेंशन बिजली लाइन का पोल लगाकर उस पर से बिजली की लाइन तक बिछा भी दी गई है। यह लाइन ठीक ईसरवारा स्टेशन के मुख्य भवन के ऊपर से ही गुजर रही है। पहली नजर में यहां पर यदि कोई नजारा देखे तो माथा पीठता ही रह जाएगा

1 किलोमीटर से अधिक लंबाई की पटरी शिफ्ट होगी : रेलवे प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदारों के इस नायाब अजूबे को सुधारने के लिए अब नए सिरे से पटरी को शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए लाखों रुपए का खर्च किया जाएगा। ठेकेदार अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है, बावजूद इसके मौके पर जो हास्यास्पद और घटिया इंजीनियरिंग का नमूना दिख रहा है,

वह रेलवे ठेकेदारों की लापरवाही का ही नमूना बन गया है। मामले में जानकारी ली गई तब पता चला किया ठेकेदार ने सेंटर ट्रैक; (Lay out ) से अलाइनमेंट मिलाए बगैर 3 से 5 मीटर दूरी तक पटरी भी बिछा दी। इलेक्ट्रिक विभाग ने इस खामी दूर कराने की बजाय पटरी पर ही पोल लगा दिया। इस तरह की गड़बड़ी ईसरवारा रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग के पास भी की गई है। यहां भी पोल पटरी के अंदर की तरफ ही लगा दिए गए। जबकि OHE लाइन भी बिछा दी गई है। यह लाइन रेलवे ट्रेक के बजाय स्टेशन बिल्डिंग के ऊपर से ही निकल रही है।