IND vs Sri Lanka : T20 में भारत की लगातार 10वीं जीत, सीरीज में 1-0 की बढ़त


डेस्क : भारत और श्रीलंका (IND vs Sri Lanka) के बीच 3 टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज की शुरुवात हो गई है। दोनो टीमों के बीच पहला मुकाबला लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेई एकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। श्रीलंका के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला कर भारतीय टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारत के ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी की। भारत के 20 ओवर में 2 विकेट गवांकर 199 रन बनाए और लंकाई टीम को 200 रनों का लक्ष्य दिया।

जवाब में लंका की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर मात्र 137 रन ही बना पाई, भारत ने आसानी से पहला मैच 62 रनों के अंतराल से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत के ओपनर्स ने टीम को अच्छी शुरुवात दी,ईशान किशन ने 56 गेंदों में 158.93 के स्ट्राइक रेट से 10 चौंके व तीन छक्कों की मदद से 89 रन बनाए, स्टार बल्लेबाज श्रेयस ईयर ने 28 गेंदों में 57 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली,जिसमे 5 चौंके व 2 छक्का शामिल रहा। श्रीलंका की और से चरित असलंका ने 5 चौकों की मदद से 47 गेंदों में 53 रनों की नाबाद पारी खेली। टीम इंडिया के स्टार पेसर भुनेश्वर कुमार ने 2 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट झटके, वही युवा ऑलराउंडर वेंकेस्टेश आईयर ने 3 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट लिया। युवा ओपनर ईशान किशन 89(56) को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ईशान वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेली गई टी -20 सीरीज में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए, इस पारी से उनका आत्मविश्वास बढ़ा होगा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान की पारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा-,’मैं ईशान किशन को लंबे समय से जानता हूं। मैं उसकी मानसिकता और क्षमता को भी जानता हूं। उन्हें बस एक अच्छे गेम की जरूरत थी जो आज उन्हे मिला।’

भारत बनाम श्रीलंका सीरीज का दूसरा मुकाबला HCA धर्मशाला में शनिवार 26 फरवरी को खेला जाएगा। भारत की नजर मैच जीतकर सीरीज जीतने की होगी तो वहीं श्रीलंका जीत के साथ सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेगी।