यदि आपकी पत्नी की भी उम्र है इतनी, तो झटपट हो जाएंगे मालामाल – मिल रहा है रिकॉर्ड तोड़ पैसा

डेस्क : बीते कुछ सालों से कोरोना वायरस संक्रमण के चलते आम लोगों से लेकर कारोबारियों को आर्थिक तौर पर काफी नुकसान हुआ है और उसकी भरपाई करने के लिए हर कोई हर संभव कोशिश कर रहा है। ऐसे में सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं भी लोगों की मदद के लिए आगे आ रही है।

अगर आपकी पत्नी की उम्र 30 साल हो चुकी है तो यह खबर आपके लिए है। बहुत ही कम निवेश करके आप अपनी पत्नी के भविष्य को आर्थिक तौर पर मजबूत और उज्जवल बना सकते हैं। केवल हजार रुपए से भी आप अपनी पत्नी के नाम पर एनपीएस अकाउंट खोल सकते हैं जो कि 60 वर्ष की उम्र में मैच्योर हो जाता है।

यदि आपकी पत्नी की उम्र 30 साल है तो आप उनके एनपीएस अकाउंट में 5000 रूपये हर महीने निवेश कर सकते हैं। अगर सालाना निवेश पर उन्हें 10 प्रतिशत रिटर्न मिलता है तो 60 साल की उम्र में उनके खाते में कुल 1.12 करोड़ रुपए होंगे। इन पैसों में से लगभग 45 लाख रुपए उन्हें आसानी से मिलेंगे और इसकी सबसे खास बात यह है कि हर महीना पत्नी को जीवन भर 45 हज़ार रुपए पेंशन मिलती रहेगी।जाने तरीका

  • कुल निवेश की अवधि – 30 साल
  • प्रतिमाह निवेश राशि-5000 रुपए
  • अनुमानित रिटर्न -10 प्रतिशत
  • कुल पेंशन फंड – 1,11,98,471 रुपए ( मैच्युरिटी के बाद निकाल सकते हैं)
  • एन्यूटी प्लान खरीद की रकम – 44,79,388 रुपए/s
  • अनुमानित एन्यूटी रेट 8 प्रतिशत – 67,19,083 रुपए